Edited By Vatika,Updated: 14 Sep, 2023 08:51 AM

प्रेमिका और उसकी मां के खिलाफ मुकद्दमा दर्ज
जगराओं: जगराओं के मोहल्ला आवा निवासी कबड्डी खिलाड़ी गुरप्रीत सिंह उर्फ गोपी की सल्फास की गोलियां निगलने से मौत हो गई। परिजनों ने उसकी मौत के लिए उसकी प्रेमिका को जिम्मेदार ठहराते हुए थाना सिटी पर प्रदर्शन किया और कार्रवाई की मांग की। जिस पर थाना सिटी पुलिस ने प्रेमिका नेहा और उसकी मां अमरजीत कौर के खिलाफ धारा 306 के तहत मामला दर्ज किया था।
मृतक गुरप्रीत सिंह उर्फ गोपी के पिता सरवन सिंह ने बताया कि गुरप्रीत सिंह शादीशुदा है। 11 अगस्त को एक लड़की उसके घर आई थी। जो खुद को झम्मट गांव का निवासी बता रही थी। उसके हाथ में सल्फास की गोलियां थीं। जब वह उसके घर पहुंची तो घर में गुरप्रीत की पत्नी और परिवार के अन्य सदस्य भी मौजूद थे। आते ही उसने गुरप्रीत सिंह को बताया कि वह अपने साथ सल्फास की गोलियां लेकर आई है। अभी मेरे साथ आओ नहीं तो मैं ये गोलियां निगल लूंगी और यहीं मर जाऊंगी। वहां झगड़े के बाद वह गुरप्रीत सिंह को अपने साथ जालंधर ले गई।
उक्त घटना से दुखी होकर गुरप्रीत सिंह ने बुधवार सुबह उक्त सल्फास की गोलियां निगल लीं और उसकी मौत हो गई। कार्रवाई होने तक अंतिम संस्कार न करने का निर्णय गुरप्रीत सिंह उर्फ गोपी की मौत के बाद परिजन वार्ड पार्षद हिमांशु मलिक व अन्य लोगों के साथ थाना सिटी पहुंचे और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। इस मौके पर थाना सिटी के प्रभारी इंस्पैक्टर जगजीत सिंह ने बताया कि गुरप्रीत सिंह की मौत के मामले में उनके घर आई लड़की नेहा और उसकी मां अमरजीत कौर के खिलाफ धारा 306 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है।