Edited By Sunita sarangal,Updated: 25 Nov, 2022 11:28 AM

इस पत्र में सभी खरीद एजेंसियों की ओर से कहा गया है कि वर्ष 2018 से 2021 के दौरान गेहूं के रख-रखाव के लिए खरीदी गई क्रेटों की जांच के नाम और सभी कर्मचारियों को बिना किसी कारण के परेशान किए जाने के विरोध में हड़ताल पर जाने का निर्णय लिया गया है।
भोगपुर(राजेश सूरी): विजिलेंस विभाग पंजाब द्वारा की जा रही जांच के चलते खाद्य एवं सिविल सप्लाई विभाग के 2 जिला कंट्रोलरों को गिरफ्तार करने के बाद विजिलेंस विभाग पंजाब द्वारा खरीद एजेंसियों के स्टॉक में पड़ी क्रेटों की जांच का विरोध करते पंजाब की सभी एजेंसियों द्वारा अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने का ऐलान किया गया है। इस संबंध में खरीद एजेंसियों द्वारा प्रधान सचिव खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले, पंजाब को एक पत्र लिखा गया है।
इस पत्र में सभी खरीद एजेंसियों की ओर से कहा गया है कि वर्ष 2018 से 2021 के दौरान गेहूं के रख-रखाव के लिए खरीदी गई क्रेटों की जांच के नाम और सभी कर्मचारियों को बिना किसी कारण के परेशान किए जाने के विरोध में हड़ताल पर जाने का निर्णय लिया गया है। पंजाब के विजिलेंस विभाग की इस एकतरफा कार्रवाई से पूरे पंजाब में भय और दहशत का माहौल पैदा हो गया है। इस संबंध में हम आपको सूचित करना चाहते हैं कि पंजाब की सभी खरीद एजेंसियों को टेंडर के जरिए क्रेट खरीदने की मंजूरी दी गई है। प्रचलित निर्देशों और प्रैक्टिस के अनुसार क्रेटों की आपूर्ति अप्रैल और मई के महीनों के दौरान चल रहे सीजन दौरान होती है। इस समय भी खरीद का कार्य पूरे जोरों पर होता है। गेहूं के सुचारू भंडारण और संरक्षण को सुनिश्चित करने के लिए इन क्रेटों को तुरंत गेहूं के भंडारण के लिए प्रयोग किया जाता है।
साथ ही यह भी जिक्रयोग्य है कि सरकारी निर्देशों के अनुसार इन क्रेटों की आयु 4 वर्ष रखी गई है। टैंडर द्वारा नकारा क्रेटों की निकासी कम-से-कम 14 किलो वजन प्रति क्रेट दर्ज करके करवाई जाती है। गेहूं का संरक्षण कार्य बड़े पैमाने पर होने के कारण खरीद एजेंसियों के गोदामों में क्रेटों की वार्षिक खरीद की पहचान नहीं की जा सकती। पिछले सालों दौरान सभी खरीद एजेंसियों द्वारा नई क्रेटें प्राप्त होने के बाद उचित इस्तेमाल कर खराब हो चुके क्रेट की सरकारी निर्देशों के अनुसार नीलामी करवा दी जाती है। अगर किसी खरीद केंद्र पर नकारा क्रेटों में कोई कमी आई तो उसकी रिकवरी संबंधित केंद्र से की जाती है।
इससे पहले भी खरीद एजेंसियों के कर्मचारियों को संभावना लेवर एवं परिवहन निगम के टेंडरों को लेकर परेशान किया जा रहा है। खरीद एजेंसियों की इस तरह की चेकिंग पंजाब विजिलेंस विभाग द्वारा की जा रही है। सभी कर्मचारी डर और सहम के माहौल में काम करने में असमर्थ हैं। विजिलेंस विभाग द्वारा खरीद एजेंसियों के खिलाफ शुरू की गई जांच को जब तक बंद नहीं किया जाता, तब तक पंजाब की सभी खरीद एजेंसियों के कर्मचारी हड़ताल पर रहेंगे।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here