Jalandhar में जारी हुए सख्त आदेश, उल्लघंन करने पर होगी बड़ी कार्रवाई
Edited By Kamini,Updated: 14 Aug, 2024 07:08 PM
जालंधर में पुलिस ने कमिश्नर ने सख्त आदेश जारी किए हैं।
जालंधर : स्वतंत्रता दिवस को लेकर जालंधर में पुलिस ने कमिश्नर ने सख्त आदेश जारी किए हैं। इस दौरान पुलिस ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस के चलते गुरु गोबिंद सिंह स्टेडियम में सीएम मान पहुंच कर तिरंगा फहराएंगे। स्वतंत्रता दिवस के समारोह के चलते क्षेत्र को नो फ्लाइंग जोन घोषित कर दिया गया है। इस दौरान फोटोग्राफरों को ड्रोन उड़ाने पर भी पाबंदी रहेगी। इसको लेकर सख्त आदेश जारी किए गए हैं।
यह भी पढ़ें : Independence Day : Jalandhar में कल ये रास्ते रहेंगे बंद, पुलिस ने जारी किया Route Plan
जालंधर पुलिस कमिश्नर स्वपन शर्मा ने कहा कि खुफिया एजेंसियों से जानकारी मिली है कि, स्वतंत्रता दिवस पर कई जगहों पर अशांति फैलाने की कोशिश की जाएगी। इसी के चलते समारोह के दौरान कोई अप्रिय घटना को रोकने के लिए ये आदेश जारी किए गए हैं। अगर कोई इन आदेशों को उल्लंघन करता हुआ पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान उन्होंने लोगों से साथ देने के की भी अपील की है।
यह भी पढ़ें : Breaking : NOC को लेकर CM Mann ने दी बड़ी राहत, कैबिनेट में लिया अहम फैसला
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here