Edited By Kamini,Updated: 14 Aug, 2024 06:40 PM
मुख्यमंत्री भगवंत मान द्वारा स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर रियल एस्टेट सेक्टर को बड़ी राहत दी गई है।
लुधियाना (हितेश) : मुख्यमंत्री भगवंत मान द्वारा स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर रियल एस्टेट सेक्टर को बड़ी राहत दी गई है। जिसके तहत 31 जुलाई तक हुई प्रॉपर्टी की डील की रजिस्ट्री पर एनओसी की छूट मिलेगी। यह फैसला बुधवार को हुई कैबिनेट की बैठक के दौरान किया गया है। जिसकी पुष्टि कैबिनेट मंत्री अमन अरोड़ा द्वारा प्रेस कांफ्रेंस के दौरान की गई है। इसके मुताबिक इस संबंध में नोटीफिकेशन जल्द ही जारी कर दिया जाएगा।
बता दें कि कैबिनेट ने जमीन-जायदाद के रजिस्ट्रेशन के लिए अनापत्ति प्रमाणपत्र (NOC) की शर्त को सैद्धांतिक तौर पर खत्म करने पर सहमति जताई है। जल्द ही होने वाली कैबिनेट की अगली बैठक में यह मामला लाया जाएगा। इस फैसले का एकमात्र उद्देश्य आम जनता को सुविधा प्रदान करना है क्योंकि अवैध कॉलोनाइजर स्वयं को सब्जी विक्रेता बताकर लोगों को लूटते हैं और उन्हें अनधिकृत कॉलोनियां बेच देते हैं। बाद में इन कॉलोनियों में रहने वाले लोगों को बुनियादी सुविधाओं के लिए इधर-उधर भटकना पड़ता है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here