स्कूलों के लिए अहम खबर, बॉयोमीट्रिक मशीन को Activate करने के लिए Follow करें ये Steps

Edited By Kalash,Updated: 31 Aug, 2023 03:49 PM

steps to activate the biometric machine in schools

पंजाब के सभी सरकारी स्कूलों में बॉयोमीट्रिक अटेंडेंस सिस्टम (बी.ए.एस.) के जरिए अटेंडेंस लगाने के आदेश शिक्षा विभाग की ओर से दिए गए हैं

पंजाब डेस्क : पंजाब के सभी सरकारी स्कूलों में बॉयोमीट्रिक अटेंडेंस सिस्टम (बी.ए.एस.) के जरिए अटेंडेंस लगाने के आदेश शिक्षा विभाग की ओर से दिए गए हैं। इसके चलते सभी स्कूलों को बॉयोमीट्रिक अटेंडेंस मशीनें चलाने के आदेश दिए गए हैं। बॉयोमीट्रिक मशीन एक्टीवेट करने में कई स्कूलों को परेशानी का सामना करना पढ़ रहा है। नीचे दिए गए Steps को फॉलो कर बॉयोमीट्रिक मशीन एक्टीवेट किया जा सकता है। 

  • Epunjab School portal को ओपन करना है।
  • इसके बाद App स्टोर पर क्लिक करे। 
  • इसके बाद बॉयोमीट्रिक अटेंडेंस App पर क्लिक कर डाउनलोड कर फोन में इंस्टाल कर लें। 
  • इंस्टाल करने के बाद बॉयोमीट्रिक मशीन को मोबाइल से अटैच करना है और App को ओपन करना है।
  • User ID और Password लेने के लिए अपने स्कूल की Epunjab Portal पर Login कर बॉयोमीट्रिक लिंक Creater User पर क्लिक करना है। 
  • इसके बाद Add बटन पर क्लिक करना है। 
  • Add बटन पर क्लिक करने के बाद बॉयोमीट्रिक User  के लिए ID और पासवर्ड दिखाई देगा। 
  • Group Id  को Enter  User  ID में और पिन कोड को Enter  पासवर्ड में भरना है। 
  • इसके बाद Select Device पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद Tatvik Device Select करना है।
  • इसके बाद Attendence पर क्लिक करना है। 
  • सारे स्टाफ की एक उंगली जो ठीक हो उसे Scan करना है और इसके बाद Scan Fingerprint पर क्लिक करना है। 
  • Scan Fingerprint पर क्लिक करने के बाद सारे स्टाफ के नाम दिखाई देंगे। 
  • इसके बाद जिस कर्मचारी की उंगली स्कैन करनी है उसके नाम पर क्लिक करो। 
  • क्लिक करने के बाद बॉयोमीट्रिक मशीन पर Light Blink करेगी। 
  • जब लाइट On होगी तो स्कैनर पर उंगली को रखना है और लाइट बंद होने पर उंगली को स्कैनर से हटाना है। 
  • ऐसा तीन बार करने के बाद उंगली स्कैन हो जाएगी। 
  • इसके बाद Mark Attendence पर क्लिक करना है। 
  • इसके बाद स्क्रीन पर Place Your Finger लिखा दिखाई देगा फिर उंगली मशीन पर रखनी है। 
  • इसके बाद Attendence Mark Successfully  लिखा आएगा। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

 

 

Related Story

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!