Edited By Vatika,Updated: 15 Dec, 2025 10:17 AM

रसोई गैस उपभोक्ताओं के लिए नई परेशानी सामने आई है।
पंजाब डेस्कः रसोई गैस उपभोक्ताओं को इन दिनों बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। गैस सिलेंडर बुक कराने के बाद भी लोगों को 10 दिनों तक इंतजार करना पड़ रहा है, जबकि गैस माफिया को एक साथ कई सिलेंडरों की सप्लाई मिल रही है।
जानकारी के मुताबिक लुधियाना के चंडीगढ़ रोड, जीवन नगर, छोटी मुंडियां, नीची मंगली, फोकल प्वाइंट और आसपास के इलाकों में गैस माफिया सक्रिय है। यहां दुकानों, रेहड़ियों और अन्य व्यावसायिक स्थानों पर घरेलू गैस सिलेंडरों का अवैध भंडारण किया जा रहा है। हाल ही में खाद्य एवं आपूर्ति विभाग की छापेमारी में बड़ी संख्या में घरेलू गैस सिलेंडर और गैस पलटी करने का सामान बरामद किया गया।
इस मामले को लेकर एलपीजी डीलर एसोसिएशन ने जिला प्रशासन और पुलिस से सख्त कार्रवाई की मांग की है। पुलिस अधिकारियों ने माफिया को चेतावनी दी है, लेकिन जमीनी स्तर पर कार्रवाई को लेकर सवाल उठ रहे हैं। वहीं खाद्य एवं आपूर्ति विभाग का कहना है कि समय-समय पर कार्रवाई की जा रही है और आने वाले दिनों में गैस माफिया के खिलाफ बड़ा अभियान चलाया जाएगा।