Edited By Vatika,Updated: 28 Sep, 2024 10:12 AM
यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे विभाग की तरफ से अलग-अलग
लुधियाना: दुर्गा पूजा, दीवाली व छठ पूजा के चलते फैस्टीव सीजन को देखते हुए यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे विभाग की तरफ से अलग-अलग मंडलों से 6 हजार से अधिक स्पेशल ट्रेनों को चलाया जाएगा।
विभाग का मानना है कि इस सीजन के दौरान बिहार व उत्तर प्रदेश की तरफ जाने वाले यात्रियों का रश अधिक होता है क्योंकि देश के अलग-अलग भागों में रहने वाले इन राज्यों के लोग अपने घरों पर जाकर त्यौहार मनाते हैं जबकि धार्मिक स्थल श्री माता वैष्णो देवी में आने वाले यात्रियों की गिनती भी काफी अधिक होती है।
रेलवे प्रवक्ता के अनुसार हर साल फैस्टीव सीजन के चलते विभाग की तरफ से स्पेशल ट्रेनें चलाई जाती है लेकिन यात्रियों की सुविधा को देखते ही इस बार इनकी गिनती बढाई गई है।