Edited By Vatika,Updated: 12 Dec, 2025 11:32 AM

पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की मां चरण कौर का जालंधर में पुतला जलाने के मामले में नया विवाद खड़ा
पंजाब डेस्क: पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की मां चरण कौर का जालंधर में पुतला जलाने के मामले में नया विवाद खड़ा हो गया है। दरअसल, चरण कौर ने अपने वकील के माध्यम से क्रिश्चियन ग्लोबल एक्शन कमेटी को 10 लाख रुपये का लीगल नोटिस भेजा है।
नोटिस में उनकी ओर से वकील गुरविंदर संधू ने कमेटी से पूछा है कि पुतला लगाने के पीछे किसका निर्देश था, इसका साफ-साफ खुलासा 15 दिनों के भीतर किया जाए। इसके साथ ही, नोटिस में मांग की गई है कि कमेटी लिखित माफी जारी करे और इस माफीनामे को अखबारों में प्रकाशित करते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी शेयर किया जाए। चरण कौर ने 10 लाख रुपये का मुआवजा भी मांगा है। नोटिस में स्पष्ट चेतावनी दी गई है कि अगर तय समय में जवाब या माफी नहीं आई, तो कमेटी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू की जाएगी।