Edited By Subhash Kapoor,Updated: 05 Apr, 2022 08:12 PM

गांव फतेहपुर मानां वाला में उस समय पर दहशत का माहौल बन गया, जब फोन पर हुई मामूली तकरार के बाद दूसरे गांवों से आकर 4-5 कार सवार नौजवानों ने हमला कर 2 भाइयों को जख्मी कर दिया।
मलोट (जुनेजा): गांव फतेहपुर मानां वाला में उस समय पर दहशत का माहौल बन गया, जब फोन पर हुई मामूली तकरार के बाद दूसरे गांवों से आकर 4-5 कार सवार नौजवानों ने हमला कर 2 भाइयों को जख्मी कर दिया। हमलावरों ने गोलियां भी चलाईं, जिनमें से एक गोली नौजवान की टांग में लगी। घायलों को सरकारी अस्पताल लम्बी में दाखिल करवाया गया है।
इस संबंधी अस्पताल में दाखिल जसप्रीत जस्सू और उसके भाई सुखप्रीत ने बताया कि रात सुखप्रीत सिंह की अबुलखुराना के एक लड़के साथ फोन पर बात हो रही थी, जिसके बाद आज नवकिरन सिंह पुत्र तरसेम सिंह, अनमोल मान, गुरमीत सिंह और रमना सिंह एक अनजान साथी के साथ उनके गांव आए, जिसके बाद उक्त व्यक्तियों ने फतेहपुर मानें वाला पहुंच कर उक्त दोनों भाइयों पर हमला कर दिया।
इस हमले में जहां सुखप्रीत के सिर पर राडें मारी गईं, वहीं पिस्तौल के साथ 2 फायर भी किए, जिनमें से एक गोली जस्सू की टांग पर लगी। इस दौरान हमलावरों की मैगजीन गिर पड़ी, जो बाद में थाना लम्बी की पुलिस को सौंप दी गई। शोर मचते ही हमलावर अपनी कार लेकर फरार हो गए। घायलों को परिवार ने अस्पताल में दाखिल करवाया है, जहां पुलिस ने बयान ले लिए हैं। इस संबंधी डी.एस.पी. मलोट जसपाल सिंह ढिल्लों का कहना है कि पुलिस घायलों के बयानों अनुसार बनती कार्रवाई कर रही है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here