Edited By Sunita sarangal,Updated: 04 May, 2021 05:54 PM

शिरोमणि अकाली दल को उस समय झटका लगा जब पूर्व सरपंच और टकसाली अकाली नेता साथियों सहित मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह...
सिद्धवां बेट (चाहल): हलका दाखा में शिरोमणि अकाली दल को उस समय झटका लगा जब गांव मलसीहां भाईके के पूर्व सरपंच और टकसाली अकाली नेता सूबेदार भजन सिंह साथियों सहित मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के राजनीतिक सलाहकार कैप्टन सन्दीप सिंह संधू के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी में शामिल हो गए। एन.एस.यू.आई. के जिला जनरल सचिव गैरी मलसीहां की प्रेरणा के कारण पार्टी में शामिल होने वालों का कैप्टन संधू द्वारा स्वागत किया गया।
इस समय सूबेदार भजन सिंह सहित सूबेदार चरण सिंह, पृतपाल सिंह, गुरमीत सिंह, हरदीप सिंह, जसवंत सिंह, गुरमीत सिंह निक्का, रूप सिंह और अशोक कुमार ने कहा कि वह कैप्टन सन्दीप सिंह संधू द्वारा हलका दाखा में पार्टीबाजी से ऊपर उठ कर करवाए जा रहे विकास कार्यों से प्रभावित होकर कांग्रेस पार्टी में शामिल हुए हैं। इस समय कैप्टन संधू द्वारा कांग्रेस में शामिल होने वालों को पार्टी की ओर से हर तरह का मान-सम्मान देने का विश्वास दिलाया गया। इस समय जिला परिषद मैंबर रिक्की चौहान, प्रधान वरिन्दर सिंह मुदारपुरा, प्रधान मनप्रीत सिंह ईसेवाल, रछपाल सिंह तलवाड़ा, गोबिंद भुमाल, मोहन सिंह जी.ओ.जी., नंबरदार सोहन सिंह, लखवीर सिंह, कुलदीप सिंह आदि उपस्थित थे।
पंजाब और अपने शहर की अन्य खबरें पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here