Edited By Vatika,Updated: 10 Jul, 2024 03:40 PM
दोषियों के विरुद्ध पुलिस प्रशासन को कार्रवाई करनी चाहिए।
अमृतसर: फिल्म की शूटिंग के दौरान श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के स्वरूप की नकल का शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने कड़ा नोटिस लिया, जिस पर प्रधान एडोवोकेट हरजिन्द्र सिंह धामी ने कहा कि सिख भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाली ऐसी घटनाओं को सहन नहीं किया जा सकता है।
उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया द्वारा ध्यान में लाया गया है कि चंडीगढ़ के नजदीक घड़ूआं में फिल्म सीरियल की शूटिंग के लिए बनाए गए सैट में श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के प्रकाश की नकल कर आनन्द कारज का सीन दर्शाया गया, जो सिख परंपराओं और मर्यादा का घोर उल्लंघन है। दोषियों के विरुद्ध पुलिस प्रशासन को कार्रवाई करनी चाहिए।
उन्हाेंने कहा कि फिल्मों की शूटिंग के समय खास ध्यान रखना जरूरी है कि सिख परम्पराओं और सिद्धांतों से किसी तरह की छेड़-छाड़ न हो। दुख की बात है कि कुछ लोग सिर्फ पैसा कमाने की खातिर व्यापारिक हितों के तहत धर्म की परंपराओं का उल्लंघन करते हैं। प्रधान ने ऐसे लोगों को सुधर जाने की चेतावनी दी व कहा कि इस घटना की रिपोर्ट ली जाएगी, ताकि दोषियों पर जरूरी कार्रवाई की जाए।