Edited By Kamini,Updated: 09 Jan, 2026 01:36 PM

आज पटियाला की केंद्रीय सुधार जेल में बंद बड़े गैंगस्टर और क्रिमिनल्स की पूरी जांच की गई।
पटियाला : आज पटियाला की केंद्रीय सुधार जेल में बंद बड़े गैंगस्टर और क्रिमिनल्स की पूरी जांच की गई। आपको बता दें कि SSP पटियाला वरुण शर्मा और DIG जेल दलजीत सिंह राणा की लीडरशिप में पटियाला की केंद्रीय सुधार जेल में बड़ा सर्च ऑपरेशन चलाया गया।
इस सर्च ऑपरेशन में करीब 200 पुलिस कर्मी शामिल दिखे और जेल की सर्च के दौरान SSP पटियाला वरुण शर्मा ने कहा कि हम बाहर इस गैंगस्टर और ड्रग स्मगलिंग नेटवर्क को तोड़ रहे हैं, लेकिन अगर ये क्रिमिनल्स सोचते हैं कि हम जेल के अंदर से क्राइम करते रहेंगे, तो हम ऐसा नहीं होने देंगे।

अब हम जेलों के अंदर भी उन पर अपनी पकड़ मजबूत करेंगे। इसीलिए आज जेल पुलिस के साथ मिलकर जेल में सर्च ऑपरेशन चलाया है, जो अभी चल रहा है और अगर किसी क्रिमिनल के पास कोई रिकवरी होती है तो शाम को उसकी डिटेल्स जारी की जाएंगी। अगर कोई फोन, ड्रग्स या कुछ और बरामद होता है, तो उसके खिलाफ सही एक्शन लिया जाएगा।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here