Edited By Vatika,Updated: 06 Jan, 2023 09:34 AM
सर्दियों की छुट्टियों के आदेश जारी किए गए हैं।
चंडीगढ़ (आशीष ): ठंड और कोहरे में बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए चंडीगढ़ में सभी सरकारी, सरकारी एडिड और अनएडिड प्राइवेट स्कूलों में अब 14 जनवरी तक सर्दियों की छुट्टियों के आदेश जारी किए गए हैं। आदेश के अनुसार प्राइमरी से 8वीं कक्षा तक के बच्चों के 16 जनवरी को स्कूल खुलेंगे। आदेश के अनुसार 14 जनवरी तक शिक्षा विभाग ने छुट्टियां की हैं, लेकिन 15 जनवरी को रविवार का अवकाश होने के कारण 16 जनवरी को स्कूल खुलेंगे। कक्षा नौवीं से बारहवीं के बच्चों के 9 जनवरी से स्कूल खुल जाएंगे। स्कूल समय सुबह 9 बजे से होगा।
निदेशक स्कूल एजुकेशन ने सभी स्कूलों के प्रिंसीपल व हैंड्स को निर्देश जारी किए हैं। सरकारी स्कूलों में 26 दिसंबर से 7 जनवरी तक 13 दिनों की छुट्टियां थीं अब मिडल कक्षाओं की छुट्टियों को बढ़ाया गया है। प्राइवेट स्कूल को अपने कैलेंडर के अनुसार स्कूल खोलने थे, लेकिन अब शिक्षा विभाग ने सभी के लिए कामन निर्देश जारी कर दिया है।