Edited By Subhash Kapoor,Updated: 13 Sep, 2024 09:32 PM
![robbery in front of police station in jalandhar](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2018_7image_09_14_121283070snatcher-ll.jpg)
थाना मकसूदां के सामने बाइक सवार 2 लुटेरे एक्टिवा से उतरी महिला की दोनों बालियां झपट कर फरार हो गए। लुटेरों ने हैल्मेट पहन रखे थे जो विधिपुर की तरफ फरार हो गए। सूचना मिलते ही थाना एक की पुलिस मौके पर पहुंच गई थी और सी.सी.टी.वी. फुटेज खंगालनी शुरू कर...
जालंधर (वरुण): थाना मकसूदां के सामने बाइक सवार 2 लुटेरे एक्टिवा से उतरी महिला की दोनों बालियां झपट कर फरार हो गए। लुटेरों ने हैल्मेट पहन रखे थे जो विधिपुर की तरफ फरार हो गए। सूचना मिलते ही थाना एक की पुलिस मौके पर पहुंच गई थी और सी.सी.टी.वी. फुटेज खंगालनी शुरू कर दी थी।
दिवेश कपूर निवासी शिव नगर ने बताया कि उनकी माता राम कपूर बेटी के साथ अस्पताल में किसी रिश्तेदार का पता लेने गए थे। रास्ते में बेटी ने सूट खरीदने की बात कही तो उन्होंने अपनी एक्टिवा थाना मकसूदां के सामने रोक ली। जैसे ही राम कपूर एक्टिवा से उतरी तो पीछे से आए बाइक सवार दो लुटेरों में से एक ने राम कपूर की दोनों बालियां झपट ली। महिला ने शोर भी मचाया लेकिन स्नैचर विधिपुर फाटक की तरफ भाग गए। इस संबंधी पुलिस को सूचना दी गई। ए.एस.आई. साहिब सिंह मौके पर पहुंचे और तुरंत आसपास लगे सी.सी.टी.वी. कैमरे खंगालने शुरू कर दिए। पुलिस ने पीड़िता के बयान दर्ज करके एफ.आई.आर. करने की प्रक्रिया शुरू कर दी थी। पुलिस का कहना है कि जल्द ही स्नैचरों को पकड़ लिया जाएगा।