Edited By Vatika,Updated: 12 Feb, 2021 06:10 PM

थाना राम बाग के इलाके तिलक नगर में शुक्रवार सुबह अज्ञात लुटेरों की तरफ से पिस्तौल के बल पर बुजुर्ग दंपत्ति के घर में लूट की वारदात को अंजाम देने का मामला सामने आया है।
अमृतसर (सुमित): थाना राम बाग के इलाके तिलक नगर में शुक्रवार सुबह अज्ञात लुटेरों की तरफ से पिस्तौल के बल पर बुजुर्ग दंपत्ति के घर में लूट की वारदात को अंजाम देने का मामला सामने आया है। लुटेरे घर में से 23 हजार रुपए की नकदी और 15 तोले सोने के गहने लूट कर मौके से फरार हो गए, जिनकी कीमत लाखों में है।
लूट की घटना संबंधित जानकारी देते हुए पीड़ित बुज़ुर्ग दंपत्ति ने कहा कि करीब सुबह 4 बजे 2 हथियारबंद लुटेरे घर की दीवार फांदकर जबरदस्ती उनके घर में दाख़िल हो गए। एक नौजवान के हाथ में पिस्तौल और दूसरे के हाथ में दातर थी। लुटेरों ने बुज़ुर्ग दंपत्ति को घर में रखे गहने और नकदी उनके सामने रखने को कहा। बुज़ुर्ग ने बताया कि लुटेरों को देख कर पहले तो वह एक नौजवान के साथ हाथापाई हो गई लेकिन लुटेरों ने आखिर में गोली चला दी। उन्हें अलग कमरे में बंद कर दिया। उक्त लोगों को बंधक बनाने के बाद लुटेरे अलमारी का ताला तोड़ कर उसमें रखे 24 लाख के गहने और नकदी लेकर मौके से फ़रार हो गए। दूसरी तरफ़ पुलिस ने कहा कि उन्होंने मामला दर्ज करके कार्रवाई शुरू कर दी है और वह जल्द ही लुटेरों का पता लगा लेंगे।