राहगीर से लूटपाट करने वाले आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे, बरामद हुआ ये सामान

Edited By Kalash,Updated: 14 Nov, 2024 04:30 PM

robbery accused arrest

जवाहर नगर कैंप इलाके में राहगीर से छीना झपटी व लूटपाट करने वाली महिला सहित 2 आरोपियों को थाना डिवीज नंबर 5 की पुलिस ने काबू किया है।

लुधियाना (तरुण): जवाहर नगर कैंप इलाके में राहगीर से छीना झपटी व लूटपाट करने वाली महिला सहित 2 आरोपियों को थाना डिवीज नंबर 5 की पुलिस ने काबू किया है। आरोपियों की पहचान मनप्रीत कौर निवासी शिमलापुरी व बबलू निवासी जवाहर नगर कैंप व फरार की पहचान तनु निवासी जवाहर कैंप के रुप में हुई है। पुलिस ने शिकायकर्ता बलविन्द्र सिंह निवासी मोहाली के बयान पर आरोपियों के खिलाफ कारवाई की है।

पीड़ित बलविन्द्र सिंह ने बताया कि गत रात्रि करीब डेढ़ बजे बस अड्डे के बाहर लाजपत नगर पार्क के निकट बने शौचालय की तरफ जा रहा था। रास्ते में एक लड़की ओर 2 लड़कों ने उसका रास्ता रोका ओर तेजधार हथियार की नोक पर 2 सोने की अंगूठिया,10 हजार रुपए, बैग और कीमती मोबाइल छीन लिया ओर हमला करने का डरावा देते हुए फरार हो गए। चौकी कोचर मार्किट इंचार्ज धर्मपाल ने बताया कि लूटपाट करने वाले 2 आरोपियों को काबू कर लिया है। जिनमें एक लड़की मनप्रीत कौर है व दूसरा व्यक्ति उसका साथी बबलू है। गिरोह के तीसरे सदस्य तनु की पुलिस तलाश कर रही है।
पुलिस ने आरोपियों से कुछ नगदी व एक सोने की अंगूठी बरामद की है। पुलिस ने आरोपियों को अदालत समक्ष पेश कर रिमांड हासिल किया है। वहीं पकड़े गए दोनों आरोपियों के खिलाफ पहले भी 2-3 केस दर्ज है। पकड़ी गई महिला व उसका साथी नशा करने के आदी है।

जवाहर नगर कैंप में रोजाना घटित होती है वारदातें

थाना डिवीजन नंबर 5 के अंर्तगत आती चौंकी कोचर मार्किट इलाके में जवाहर नगर कैंप ऐसा क्षेत्र है जहां रोजाना कोई न कोई वारदात घटित होती है। अधिकतर वारदातें राहगीरों से होती है जो कि बाहरी क्षेत्रों से आते है। क्राइम के बाद इंसाफ की खातिर कुछ पीड़ित चौकी कोचर मार्किट व चौकी बस अड्डे में जाते है परंतु पुलिस खानापूर्ति के इलावा कुछ नहीं करती है। सिर्फ कोचर मार्किट व चौकी बस अड्डे की बात करें तो रोजाना मोटरसाईकल चोरी, लूटपाट, छीना झपटी, नशा तस्करी, चोरी चकारी, जिस्मफिरोशी यह ऐसे धंधे जो रोजाना डंके की चोट पर इस इलाके में होते है जबकि पुलिस कमिश्नर का दफ्तर भी यहां से ज्यादा दूर नही है। परंतु पुलिस स्वार्थ में पब्लिक को राम भरोसे छोड़ देती है। इस कारण क्राइम की जीत होती है और कानून हार जाता है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here  

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!