Edited By Urmila,Updated: 03 Feb, 2025 02:20 PM
आज हिंदू संगठनों ने स्थानीय फिरोजपुर रोड पर धरना देकर सड़क को पूरी तरह से जाम कर दिया। सड़क पर उतरे विभिन्न हिंदू संगठनों के विरोध प्रदर्शन के कारण बड़ा जाम लग गया।
लुधियाना (राज): आज हिंदू संगठनों ने स्थानीय फिरोजपुर रोड पर धरना देकर सड़क को पूरी तरह से जाम कर दिया। सड़क पर उतरे विभिन्न हिंदू संगठनों के विरोध प्रदर्शन के कारण बड़ा जाम लग गया। एंबुलेंस के अलावा बड़ी संख्या में वाहन जाम में फंस गए। दरअसल, 15-20 दिन पहले शीतला माता मंदिर में चोरी हो गई। चोरों ने न केवल मुकुट चुराया बल्कि पवित्र शिवलिंग को भी तोड़कर बेअदबी की है।
पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया था, लेकिन दो सप्ताह से अधिक समय बीत जाने के बावजूद चोरों की गिरफ्तारी न होने से हिंदू संगठनों में भारी रोष के चलते आज सड़क जाम कर दिया गया। हिंदू संगठनों ने चोरों को शीघ्र गिरफ्तार कर कड़ी सजा देने की मांग की है। इस अवसर पर यातायात जाम के कारण वाहन चालकों और प्रदर्शनकारियों के बीच तीखी नोकझोंक भी हुई। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि जब तक पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर लेती, तब तक उनका विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here