Edited By Kalash,Updated: 28 Jul, 2025 04:22 PM

बीती रात खन्ना के जगेड़ा नहर पुल से श्रद्धालुओं से भरी गाड़ी नहर में जा गिरी थी।
खन्ना (विपन): बीती रात खन्ना के जगेड़ा नहर पुल से श्रद्धालुओं से भरी गाड़ी नहर में जा गिरी थी। इस हादसे में कुल 6 लोगों की मौत हो चुकी है और 4 लोग लापता बताए जा रहे है जिनकी तलाश अभी भी जारी है। इस मामले में गांव माणकवाल के लोगों ने लुधियाना-मलेरकोटला रोड जाम कर दिया है। उन्होंने आरोप लगाया है कि प्रशासन द्वारा लापता लोगों की तलाश की जा रही है।
जानकारी के अनुसार बीती देर रात माता नैना देवी के मंदिर से माथा टेक कर लौट रही श्रद्धालुओं से भरी जगेड़ा पुल से नहर में जा गिरी थी। इस गाड़ी में करीब 30 श्रद्धालु सवार थे। इनमें से 6 श्रद्धालुओं की मौत हो गई थी जबकि 19 श्रद्धालुओं को पुलिस और मौके पर मौजूद लोगों ने नहर से बाहर निकाल कर बचा लिया। वहीं 4 से 6 लोग अभी भी लापता बताए जा रहे हैं, जिनका कोई पता नहीं चला है। यह सभी मलेरकोटला के गांव माणकवाल से संबंधित बताए जा रहे है। इस मामले में अब गांव माणकवाल के लोगों ने लुधियाना-मलेरकोटला रोड पर धरना लगा दिया है और प्रशासन पर आरोप लगाता है कि लापता लोगों की तलाश नहीं करवाई जा रही।
वहीं इस हादसे को लेकर एस.एस.पी. डॉ. ज्योति यादव बैंस ने बताया कि इस हादसे का कारण गाड़ी का ओवरलोड होना हो सकता है। पुलिस हर पहलू से जांच कर रही है। अगर कोई लापरवाही पाई जाती है तो कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही उन्होंने लोगों से शांति बनाए रखने की भी अपील की ताकि बचाव कार्य सुचारू रूप से पूरा हो सके। एस.एस.पी. ने बताया कि गत रात गाड़ी में 25 लोगों के होने की खबर थी। सुबह ग्राम पंचायत से संपर्क करने पर जानकारी मिली थी कि गाड़ी में 29 लोग सवार थे। इनमें से 6 की मौत हो गई है, 19 को बचा लिया गया है और 4 लापता हैं। जिनकी तलाश की जा रही है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here