Edited By Vatika,Updated: 10 Aug, 2020 12:47 PM

यहां एक नाबालिग लड़की को बहला-फुसला कर अगवा करने वाले आरोपी को बलौंगी थाना पुलिस ने काबू कर लिया है। नाबालिग लड़की के परिवार वालों ने
मोहाली: यहां एक नाबालिग लड़की को बहला-फुसला कर अगवा करने वाले आरोपी को बलौंगी थाना पुलिस ने काबू कर लिया है। नाबालिग लड़की के परिवार वालों ने आरोपी की तालाश करके उसकी जमकर पिटाई की और फिर उसे पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने आरोपी को ज़िला अदालत में पेश किया, जहां उसे 3 दिनों के पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है।
जानकारी के अनुसार आरोपी करीब एक हफ़्ता पहले नाबालिग लड़की को प्यार के जाल में फंसाकर अपने साथ लेकर फ़रार हो गया था। इसके बाद वह थाने के इलाके में ही एक किराए के कमरे में 7 दिनों तक पीड़िता के साथ जबरन बलात्कार करता रहा। नाबालिग लड़की के परिजन लगातार उसे ढूंढ रहे थे, जिस दौरान वह उस कमरे तक भी पहुंच गए, जहां आरोपी उसे लेकर रह रहा था। इसके बाद परिवार वालों ने आरोपी को काबू करके उसकी जमकर पिटाई की और इस बात की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी पर केस दर्ज कर अदालत में पेश किया।