Edited By Kalash,Updated: 06 Mar, 2023 12:39 PM

विधानसभा के बजट सत्र के दूसरे दिन कांग्रेस प्रधान अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग ने पंजाब के मौजूदा हालातों पर सरकार को घेरा है
चंडीगढ़: विधानसभा के बजट सत्र के दूसरे दिन कांग्रेस प्रधान अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग ने पंजाब के मौजूदा हालातों पर सरकार को घेरा है। उन्होंने कहा कि पंजाब में दिनदहाडे कत्लेआम हो रहे हैं जिस कारण लोग चिंतित हैं। पंजाब के हालात बहुत खराब हो गए हैं। पिछले साल से पंजाब में जो घटनाएं हुई, कांग्रेस ने बार-बार उसका मुद्दा सरकार के सामने उठाया और सरकार द्वारा यह जवाब दिया कि पंजाब में अमन-शाति कायम है। राजा वड़िंग ने कहा कि पंजाब के हालात ऐसे हो गए हैं कि पंजाब पुलिस जो पहले इतनी मजबूत थी वह भी आज कमजोर नजर आ रही है। ऐसे लग रहा है कि जैसे पुलिस खुद को बेबस महसूस कर रही है। उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा कि घटना पंजाब में होती है पर दिल्ली पुलिस उसके आरोपियों को काबू कर रही है।
वड़िंग ने मूसेवाला हत्याकांड पर भी आवाज उठाई है। उन्होंने कहा कि मूसेवाला हत्याकांड को करीब एक साल बीत चुका है। जेलों में बैठे आदमी पंजाब में सरेआम वारदाते करवा रहे हैं और उन्हें दिल्ली पुलिस गिरफ्तार कर रही है। इसके बाद काफी जद्दोजहद कर पंजाब पुलिस उन्हें पंजाब ले आती है पर आरोपी पुलिस हिरासत से भाग जाते हैं। इससे यही लगता है कि दिल्ली पुलिस को पता होता है कि वारदात पंजाब में कहां हो रही है। इन सभी घटनाओं पर नजर रखने की जरुरत है। अजनाला हिंसा को लेकर उन्होंने कहा कि 40 साल में ऐसा पहली बार हुआ है कि किसी ने थाने पर हमला किया हो और कई दिन बीत जाने के बाद भी उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here