Edited By Kalash,Updated: 16 Feb, 2023 02:11 PM
![raja warring entry in the dispute between governor punjab cm](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2023_2image_14_09_157159890rajawarring-ll.jpg)
पंजाब सीएम भगवंत मान और गवर्नर बनवारी लाल पुरोहित के विवाद में अब पंजाब कांग्रेस के प्रधान राजा वडिंग की एंट्री हो गई है
चंडीगढ़ : पंजाब सीएम भगवंत मान और गवर्नर बनवारी लाल पुरोहित के विवाद में अब पंजाब कांग्रेस के प्रधान राजा वड़िंग की एंट्री हो गई है। जानकारी के अनुसार राजा वड़िंग ने सी.एम. मान को गवर्नर के सवालों का जवाब देने की बात कही है। उन्होंने कहा कि इस मामले को राज्य का विषय बताकर सी.एम. मान बात घूमाने की कोशिश न करे। उन्होंने कहा कि सरकार पंजाब के लोगों को जवाबदेही है पर इसके साथ ही गवर्नर द्वारा उठाए गए मुद्दों का भी जवाब देना चाहिए।
इसके साथ ही राजा वड़िंग ने कहा कि कांग्रेस पंजाब के हितों के लिए राज्य सरकार का पूरा समर्थन करेगी पर वह केंद्र सरकार और गवर्नर के साथ टकराव का कभी साथ नहीं देंगे। उन्होंने सलाह दी है कि पंजाब सरकार को गवर्नर के साथ कोई विवाद नहीं करना चाहिए और पंजाब के लिए बनाई गई रणनीति पर फिर से विचार करना चाहिए।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here