Edited By Vatika,Updated: 03 Dec, 2025 05:13 PM

पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि स्पा की आड़ में गंदा धंधा चल रहा है, इसी के तहत पुलिस
पंजाब डेस्कः मोहाली के जीरकपुर इलाके में पुलिस ने एक स्पा सेंटर पर छापेमारी कर देह व्यापार के धंधे का पर्दाफाश किया है। इस दौरान पुलिस ने वहां से कई लड़के और लड़कियों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि स्पा की आड़ में गंदा धंधा चल रहा है, इसी के तहत पुलिस की टीम ने मौके पर दबिश दी। छापेमारी के दौरान पुलिस ने 5 लड़कियों सहित स्पा सेंटर के संचालक संदीप, निवासी छत, को गिरफ्तार कर लिया गया।
पुलिस ने मौके से कई आपत्तिजनक सामान भी बरामद किया हैं। वहीं स्पा सेंटर को तुरंत सील कर आरोपी के खिलाफ अनैतिक व्यापार निवारण अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज कर ली गई है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है कि इस धंधे में और कौन-कौन लोग शामिल थे तथा कितने समय से यहां ऐसी गतिविधियां चल रही थीं।