Edited By Kamini,Updated: 24 Dec, 2022 09:01 PM

अपने गीतों को अलग अंदाज से जाने जाते पंजाबी गायक जैजी-बी श्री दरबार साहिब में नए साल के अवसर पर नतमस्तक होने पहुंचे।
अमृतसर ( गुरिंदर सागर) : अपने गीतों को अलग अंदाज से जाने जाते पंजाबी गायक जैजी-बी श्री दरबार साहिब में नए साल के अवसर पर नतमस्तक होने पहुंचे। जहां पर उन्होंने गुरु के चरणों में प्रार्थना की कि पंजाब नए साल के मौके पर उन्नति व तरक्की प्राप्त करें। उन्होंने गुरु के चरणें में अरदास की है कि नए साल में पंजाब में अमन शान्ति बने रहे। वहीं पत्रकारों से बात करते हुए जैजी-बी ने कहा कि वे जब भी सचखंड श्री दरबार साहिब पहुंचते हैं तो हमेशा कोशिश करते हैं कि किसी को परेशान न करें और मीडिया से बहुत दूरी बनाए रखें। उन्होंने कहा कि वह जब भी श्री दरबार साहिब नतमस्तक होने पहुंचते हैं तो हमेशा आध्यात्मिक महसूस करते हैं।
गौरतलब है कि जब पंजाब में नया साल मनाया जाता है तो इस दिन बड़े-बड़े कलाकार और बड़े नेता अक्सर सचखंड श्री दरबार साहिब में नतमस्तक होने पहुंचते हैं और यहीं से अपने नए साल की शुरूआत करते हैं। आज पंजाबी गायक जैजी-बी जैसे ही श्री दरबार साहिब पहुंचे लोगों ने उनके साथ तस्वीरें खिंचवाईं और अब 31 दिसंबर को पंजाब के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल और उनकी धर्मपत्नी हरसिमरत कौर बादल सपरिवार 12 बजे सचखंड श्री दरबार साहिब पहुंचते हैं और नए साल की शुरूआत करते हैं।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here