Edited By Kamini,Updated: 27 Aug, 2024 02:07 PM
मशहूर पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ ने इतिहास रच दिया है। गायक और अभिनेता हमेशा पंजाबी इंडस्ट्री को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रमोट करते हैं।
पंजाब डेस्क : मशहूर पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ ने इतिहास रच दिया है। गायक और अभिनेता हमेशा पंजाबी इंडस्ट्री को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रमोट करते हैं। दिलजीत दोसांझ ने विदेश में अपने हर कॉन्सर्ट से एक नया रिकॉर्ड बनाया है।
लगातार 2 कॉन्सर्ट टिकट बिक जाने के कारण वह लंदन के मशहूर एरेना में तीसरे शो की घोषणा करने वाले पहले भारतीय कलाकार बन गए हैं। दिलजीत दोसांझ इस स्टेडियम में परफॉर्म करने वाले पहले पंजाबी कलाकार हैं।
दिलजीत दोसांझ जल्द ही अपने फैंस को और एक बड़ा सरप्राइज देने जा रहे हैं। खबर मिली है कि दिलजीत दोसांझ जल्द ही दिल्ली में परफॉर्म करने वाले हैं। बेशक ये खबर उनके भारतीय फैंस के लिए किसी दिवाली तोहफे से कम नहीं है।
दिलजीत ने अपने दिल्ली शो के बारे में ज्यादा कुछ नहीं बताया है लेकिन उम्मीद है कि वह भारतीय फैंस के लिए कोई बड़ा सरप्राइज लेकर आ रहे हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, वह अक्तूबर में राजधानी में प्रदर्शन कर सकते हैं। उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर जेएलएन स्टेडियम की तस्वीरें पोस्ट कर इसका संकेत भी दिया है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here