Edited By Kamini,Updated: 17 May, 2024 05:59 PM

पंजाबी इंडस्ट्री में बोल्ड एक्ट्रेस के नाम से मशहूर सोनम बाजवा अक्सर अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं।
पंजाब डेस्क : पंजाबी इंडस्ट्री में बोल्ड एक्ट्रेस के नाम से मशहूर सोनम बाजवा अक्सर अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं। एक्टिंग के साथ-साथ सोनम का ड्रेसिंग सेंस भी काफी चर्चा में रहता है। हाल ही में सोनम बाजवा का पंजाबी लुक सोशल मीडिया के जरिए सामने आया है।
इन तस्वीरों को सोनम बाजवा ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है, जिसमें उनका दिलकश अंदाज देखा जा सकता है। तस्वीरों में एक्ट्रेस सूट पहने अलग-अलग अंदाज में पोज देती नजर आ रही हैं। तस्वीरों में सोनम का ग्लैमरस लुक फैन्स को खूब पसंद आ रहा है। लुक की बात करें तो सोनम बाजवा ने ब्लैक सूट पहना हुआ है।

बता दें कि सोनम बाजवा पंजाबी इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेस हैं. एक्टिंग के मामले में सोनम नंबर वन हैं और एक्ट्रेस की खूबसूरती का तो कोई जवाब ही नहीं. सोनम की खूबसूरती के आगे बॉलीवुड की कई अभिनेत्रियां फेल हैं। साल 2023 सोनम के लिए काफी अच्छा रहा है। इस साल की बात करें तो 2024 में भी सोनम बाजवा कई फिल्मों में नजर आएंगी, जिनमें से फिल्म 'कुड़ी हरियाणा वल्ला दी' की शूटिंग शुरू हो चुकी है।


अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here