Edited By Kamini,Updated: 19 Jul, 2024 06:11 PM

युग में बेटियां बेटों से कम नहीं हैं और देश हो या विदेश हर जगह अपना नाम दर्ज करवा रही हैं।
मुल्लांपुर दाखा (कालिया): आज के युग में बेटियां बेटों से कम नहीं हैं और देश हो या विदेश हर जगह अपना नाम दर्ज करवा रही हैं। इसकी ताजा मिसाल एडवोकेट संदीप कौर सरारी पुत्र थानेदार परमजीत सिंह जोकि एसएसपी साहब के दफ्तर में कार्यरत हैं। एडवोकेट संदीप कौर सरारी निवासी भैणी गुजरां इंग्लैंड में लॉ की मास्टर डिग्री हासिल की है।
संदीप कौर सरारी ने प्राथमिक शिक्षा पुलिस पब्लिक स्कूल भोरवाल कलां से प्राप्त की और सिद्दवां कॉलेज से बीए, एलएलबी की डिग्री और सीटी यूनिवर्सिटी जगरांण से एलएलएम की डिग्री हासिल की और ज्यूडिशियल कोर्ट जगरांण में प्रैक्टिस की। विदेश में इंग्लैंड जाकर कड़ी मेहनत करने के बाद, उन्होंने 18-07-2024 को ब्रुनेल यूनिवर्सिटी, लंदन यूके से कानून में मास्टर डिग्री पूरी की और विदेश में अपने मां-बाप का नाम रौशन किया है। बेटी की शैक्षिक उपलब्धि से खुश ए.एस.आई. परमजीत सिंह के घर बधाई देने वालों की आना-जाना लगा है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here