Edited By Vatika,Updated: 21 Mar, 2023 04:02 PM

मामला भड़कता देख यहां पर रैपिड एक्शन फोर्स की टीमें तैनात कर दी गई है।
मोहालीः मोहालीः वारिस पंजाब दे के प्रमुख अमृतपाल सिंह पर हुए एक्शन के बाद मोहाली में जुटे प्रदर्शनकारियों को पंजाब पुलिस ने हिरासत में लिया है। मामला भड़कता देख यहां पर रैपिड एक्शन फोर्स की टीमें तैनात कर दी गई है।
दरअसल, प्रदर्शनकारी हाथों में तलवारें, रॉड, डंडे लेकर पब्लिक पैसेज (एयरपोर्ट रोड ) में डटे हुए हैं। पूरे रास्ते में टैंट लगाए हुए थे, जिसे पुलिस ने उखाड़ दिया है। वहीं प्रदर्शनकारियों को हिरासत में ले लिया है, जिन्हें उठा कर बसों में डाला जा रहा है। बता दें कि एयरपोर्ट रोड पर अमृतपाल सिंह के समर्थक सैकड़ों की संख्या में जुटे हुए थे। वहीं अमृतपाल सिह की गिरफ्तारी को लेकर सस्पेंस अभी भी बरकरार है। हालांकि पंजाब पुलिस ने अमृतपाल पर NSA लगा दिया है। फिलहाल मुख्यमंत्री भगवंत मान ने लोगों से राज्य में शांति बनाए रखने की अपील की है।