पंजाब जेल पेंशनर्ज की स्टेट मीटिंग, रिटायर्ड कर्मियों ने खोला मोर्चा, सरकार के प्रति रोष

Edited By Subhash Kapoor,Updated: 01 Dec, 2025 11:09 PM

punjab jail pensioners  state meeting retired personnel open front

पंजाब जेल पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन (पंजाब) की स्टेट कमेटी में पंजाब प्रधान महेश लाल अत्री की अध्यक्षता में आयोजित की गई।

लुधियाना  (स्याल) : पंजाब जेल पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन (पंजाब) की स्टेट कमेटी में पंजाब प्रधान महेश लाल अत्री की अध्यक्षता में आयोजित की गई। जिसमें अमृतसर,गुरदासपुर,जालंधर, पठानकोट,लुधियाना,पटियाला, संगरूर,बरनाला,बठिंडा, मुक्तसर,फाजिल्का,फिरोजपुर, फरीदकोट,पट्टी,कपूरथला, रोपड़, सहित पंजाब के विभिन्न विभिन्न स्थानों से बड़ी संख्या में सेवानिवृत कर्मचारी व अधिकारी अपने यूनिट प्रधानों के साथ शामिल हुए। सबसे पहले पंजाब स्टेट कमेटी के जनरल सेक्रेटरी, सेवानिवृत्त असिस्टेंट सुपरिटेंडेंट कश्मीर सिंह थिंड ने आए हुए पेंशनर्स का आभार प्रकट किया। उसके बाद अलग-अलग स्पीकर्स ने पंजाब सरकार के पेंशनर्स और कर्मचारियों के प्रति अपनाए गए रवैये की कड़ी निंदा की। और पंजाब सरकार से कर्मचारियों और पेंशनर्स को अपनी सर्विस देने की अपील भी की। जिसमें 1-1-16 से रिटायर्ड पेंशनर्स के लिए 16% डीऐ 2-59 फैक्टर, पुरानी पेंशन की बहाली,कच्चे कर्मचारियों को रेगुलर करना शामिल था। जिसका वायदा पंजाब की भगवंत मान सरकार ने सत्ता में आने से पहले पंजाब के कर्मचारियों और पेंशनर्स के धरने के दौरान किया था। लेकिन आज तक पूरा नहीं हुआ। 

उसके उपरांत महेश लाल अत्री ने बताया कि 27-11-2025 को एडीजीपी जेल,आईजी व डीआईजी के साथ एक विशेष मीटिंग हुई जिसमें पेंशनर्स को आ रही समस्याओं पर विस्तार से प्रकाश डाला गया। जिसमें पेंशनर्स के मेडिकल बिलों की भरपाई, पेंशनर्स के आई-कार्ड हेल्थ कार्ड बनाने के बारे में चर्चा की गई। एडीजीपी जेल ने प्रतिनिधिमंडल को ऐसी समस्याओं को जल्द ही करने का पूरा भरोसा दिया।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!