Punjab : बोर्ड परीक्षाओं में मैरिट पाने वाले छात्रों को सम्मानित करेंगे राज्यपाल, जानें कब

Edited By Subhash Kapoor,Updated: 10 Jul, 2024 09:50 PM

punjab governor will honour students who got merit in board exams know when

पंजाब के सरकारी स्कूलों के सेशन 2023-24 की बोर्ड परीक्षा में मेरिट में आए 8वीं कक्षा के पहले 150 और 10वीं कक्षा के पहले 75 मेधावी विद्यार्थियों को 16 जुलाई को पंजाब के राज्यपाल चंडीगढ़ में सम्मानित करेंगे। इस काम को सुचारू ढंग से पूरा करने के लिए...

लुधियाना (विक्की) : पंजाब के सरकारी स्कूलों के सेशन 2023-24 की बोर्ड परीक्षा में मेरिट में आए 8वीं कक्षा के पहले 150 और 10वीं कक्षा के पहले 75 मेधावी विद्यार्थियों को 16 जुलाई को पंजाब के राज्यपाल चंडीगढ़ में सम्मानित करेंगे। इस काम को सुचारू ढंग से पूरा करने के लिए डायरेक्टर स्कूल एजुकेशन (सेकेंडरी) पंजाब द्वारा सभी उप जिला शिक्षा अधिकारियों को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। नोडल अधिकारी संबंधित स्कूलों के प्रमुखों की सहायता से विभाग द्वारा जारी लिस्ट के अनुसार विद्यार्थियों को पंजाब राज भवन में लेकर जाएंगे और वापस लेकर लेकर आने का प्रबंध करेंगे। विद्यार्थियों के आने-जाने का खर्चा स्कूल के अमाल्गामेटेड फंड में से किया जा सकता है। विद्यार्थी अपने स्कूल की वर्दी और पहचान पत्र के साथ समागम में शामिल होंगे। 

समागम में शामिल होने वाले विद्यार्थियों को और राज भवन में लेकर आने के लिए नोडल अधिकारी अपने जिले में नजदीकी स्कूलों को क्लब करते हुए पुरुष और महिला जिम्मेदार अध्यापक की ड्यूटी लगाएंगे। दूर के स्कूलों के विद्यार्थियों से संबंधित स्कूलों में से किसी एक अध्यापक की ड्यूटी लगाई जाएगी। यह अध्यापक अपनी स्कूल आईडी सहित समागम में शामिल होंगे। इन अध्यापकों की सूची जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा विभाग की ईमेल आईडी पर भेजी जाएगी। छात्राओं के साथ महिला अध्यापक का होना अनिवार्य है। विद्यार्थी अपने अध्यापकों के साथ 16 जुलाई को सुबह 10:30 बजे गेट नंबर 2 गुरु नानक देव ऑडिटोरियम, पंजाब राज भवन सेक्टर 6 चंडीगढ़ में पहुंचेंगे। गुरु नानक देव ऑडिटोरियम में सीमित सीटें होने के कारण विद्यार्थियों के अभिभावकों को समागम में शामिल नहीं किया जा रहा है।
 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!