Edited By Subhash Kapoor,Updated: 21 Aug, 2024 08:14 PM
जिला आबकारी विभाग द्वारा भारत पाक की सीमा से सटे अटारी के निकट लगते इलाकों में अवैध शराब के खिलाफ की कार्रवाई के दौरान देहाती इलाकों में रेड की, जिसमें 950 लीटर मटेरियल बरामद किया गया है।
अमृतसर : जिला आबकारी विभाग द्वारा भारत-पाक की सीमा से सटे अटारी के निकट लगते इलाकों में अवैध शराब के खिलाफ की कार्रवाई के दौरान देहाती इलाकों में रेड की गई, जिसमें 950 लीटर मटेरियल बरामद किया गया है।
जिला आबकारी अधिकारी अमृतसर-3 इंद्रवीर सिंह रंधावा की देखरेख में ईआई मनजीत सिंह द्वारा जठौल में छापामारी की गई। यहां पर कई संदिग्ध घरों की तलाशी ली गई। इसके उपरांत शंका के आधार गांव के निकट तालाब जो कि एक शामलात क्षेत्र है, की खंगाल की गई तो वहां पर एक लावारिस स्थान पर 19 प्लास्टिक के ड्रम मिले। इनमें 950 लीटर अवैध शराब जो अभी लाहन के रूप में थी बरामद की गई। मैटेरियल अधिक बदबूदार होने की वजह से उसे नष्ट कर दिया गया। अब विभागीय टीमें इस चीज की तलाश कर रही है यह मटेरियल किसने यहां रखा था। वहीं विभाग की रेड के बाद इलाके अवैध शराब का कारोबार करने वाले लोगों में खौफ पनप गया है।