हर घर को मिलेगा 10 लाख का कैशलेस इलाज, जानें कब शुरू होने जा रही यह योजना

Edited By Subhash Kapoor,Updated: 09 Dec, 2025 09:11 PM

punjab every household will get rs 10 lakh cashless treatment

पंजाब के लोगों को अब स्वास्थ्य सुविधाओं के क्षेत्र में बड़ा फायदा मिलने जा रहा है। राज्य सरकार ने घोषणा की है कि मुख्यमंत्री सेहत बीमा योजना के तहत अब 10 लाख रुपये तक का इलाज बिल्कुल मुफ्त और कैशलेस मिलेगा। यह योजना इसी महीने से लागू की जाएगी और...

चंडीगढ़/मोहाली: पंजाब के लोगों को अब स्वास्थ्य सुविधाओं के क्षेत्र में बड़ा फायदा मिलने जा रहा है। राज्य सरकार ने घोषणा की है कि मुख्यमंत्री सेहत बीमा योजना के तहत अब 10 लाख रुपये तक का इलाज बिल्कुल मुफ्त और कैशलेस मिलेगा। यह योजना इसी महीने से लागू की जाएगी और इसके तहत मरीज किसी भी अस्पताल में भर्ती होकर 10 लाख तक का मुफ्त इलाज करा सकेंगे। 10 लाख कैशलेस योजना के तहत किसी भी सरकारी या निजी अस्पताल में कैशलेस इलाज उपलब्ध होगा। 10 लाख रुपये तक का मुफ्त उपचार होगा। महंगे ऑपरेशन व जटिल सर्जरी शामिल होंगी। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि योजना को अंतिम रूप दिया जा चुका है और यह 2026 की शुरुआत में पूर्ण रूप से लागू हो जाएगी। इसके बाद किसी भी अस्पताल में इलाज कराने के लिए मरीजों को पैसों की चिंता नहीं रहेगी।

स्वास्थ्य मंत्री ने इस योजना की जानकारी देते हुए कहा कि पंजाब सरकार का लक्ष्य है कि हर जरूरतमंद व्यक्ति को उच्च स्तर की चिकित्सा सुविधा मिले, बिना किसी आर्थिक दबाव के। यह बीमा योजना प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं को और मज़बूत करेगी और जनहित में एक बड़ी क्रांति साबित होगी।
 
स्वास्थ्य विभाग के प्रयासों से पंजाब ने चिकित्सा क्षेत्र में एक और उपलब्धि दर्ज की है। मोहाली स्थित सरकारी संस्थान पंजाब इंस्टीट्यूट ऑफ लिवर एंड बिलियरी साइंसेज़ (PILBS) में पहली बार सफल लिवर ट्रांसप्लांट सर्जरी की गई है।  मीडिया के समक्ष मरीज को प्रस्तुत करते हुए स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि यह उपलब्धि पंजाब के मेडिकल इतिहास में एक मील का पत्थर है। अब मरीजों को ऐसी जटिल सर्जरी के लिए निजी अस्पतालों का सहारा नहीं लेना पड़ेगा।
 
स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि इस जीवनरक्षक सर्जरी की कुल लागत सरकारी संस्थान में 12 लाख रुपये आई, जबकि यदि यही प्रक्रिया निजी अस्पताल में की जाती तो मरीज को 45 से 50 लाख रुपये तक का खर्च उठाना पड़ता। यह उदाहरण दिखाता है कि पंजाब सरकार किस तरह आम लोगों को उच्च स्तरीय चिकित्सा को कम कीमत पर उपलब्ध कराने की दिशा में काम कर रही है।
 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!