Edited By Subhash Kapoor,Updated: 04 Dec, 2025 06:18 PM

फाज़िल्का की बीएसएफ 65 बटालियन को बीते कल सुबह उस समय बड़ी सफलता मिली, जब बीएसएफ की टीम ने एक गाँव से 1 किलो 104 ग्राम हेरोइन के साथ एक ड्रोन बरामद किया।
जलालाबाद फाज़िल्का (थिंद) : फाज़िल्का की बीएसएफ 65 बटालियन को बीते कल सुबह उस समय बड़ी सफलता मिली, जब बीएसएफ की टीम ने एक गाँव से 1 किलो 104 ग्राम हेरोइन के साथ एक ड्रोन बरामद किया। इस संबंध में जानकारी देते हुए बीएसएफ के इंस्पेक्टर मुकेश कुमार ने बताया कि उन्हें सुबह करीब 7 बजे गाँव चक्क वजीदा से फोन आया कि उनके गाँव के पास खेतों में एक ड्रोन गिरा हुआ है, जिससे ग्रामीणों में डर का माहौल है।
जब बीएसएफ की टीम गाँव चक्क वजीदा, क्षेत्र जलालाबाद, जिला फाज़िल्का पहुँची तो उन्होंने देखा कि खेतों में एक ड्रोन गिरा हुआ है। इसके आधार पर बीएसएफ की ओर से सर्च ऑपरेशन चलाया गया, जिसके दौरान 1 किलो 104 ग्राम हेरोइन भी बरामद हुई। इसके चलते बीएसएफ ने जलालाबाद पुलिस को सूचना दी और मौके पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर दिया गया।
बीएसएफ ने बताया कि बरामद हुआ ड्रोन और हेरोइन पाकिस्तान से भारत की ओर भेजी गई थी। उन्होंने कहा कि अभी तक आरोपी का पता नहीं चल पाया है, इसलिए उसकी तलाश में जांच जारी कर दी गई है। साथ ही उन्होंने कहा कि यदि आपके क्षेत्र में किसी भी तरह की संदिग्ध गतिविधि दिखाई दे, तो प्रशासन को इसकी जानकारी ज़रूर दें।