Edited By Tania pathak,Updated: 19 Feb, 2021 05:37 PM

कैप्टन अमरिंदर सिंह सरकार ने 8 मार्च को वित्तीय साल 2021-22 के लिए पंजाब का बजट पेश करने का ऐलान किया है।
चंडीगढ़: कैप्टन अमरिंदर सिंह सरकार की तरफ से आज मंत्रिमंडल की बैठक बुलाई गई थी। पंजाब कैबिनेट की तरफ से किसान मुद्दे से लेकर राज्य की आर्थिक नीतियों के बारे में इसमें चर्चा की गई। वहीं मीटिंग में 8 मार्च को वित्तीय साल 2021-22 के लिए पंजाब का बजट पेश करने का ऐलान किया गया है। मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की अध्यक्षता में हुई मंत्रीमंडल की मीटिंग दौरान शुक्रवार को 15वीं पंजाब विधानसभा के 14वां इजलास (बजट इजलास) एक मार्च से 10 मार्च, 2021 तक बुलाने की मंजूरी दे दी है और इसके लिए राज्यपाल वी.पी सिंह बदनौर को सिफ़ारिश भी कर दी गई है।