Edited By Subhash Kapoor,Updated: 03 Dec, 2024 11:00 PM
जालंधर में एक्साइ विभाग की बड़ी कार्रवाई देखने को मिली है। बताया जा रहा है कि नियमों के उल्लंघन के चलते जालंधर कैंट के परागपुर ग्रुप से संबंधित अमरीक सिंह बाजवा ग्रुप के 23 ठेके (पुरा ग्रुप) सील कर दिए गए हैं।
जालंधर : जालंधर में एक्साइ विभाग की बड़ी कार्रवाई देखने को मिली है। बताया जा रहा है कि नियमों के उल्लंघन के चलते जालंधर कैंट के परागपुर ग्रुप से संबंधित अमरीक सिंह बाजवा ग्रुप के 23 ठेके (पुरा ग्रुप) सील कर दिए गए हैं। माना जा रहा है कि विभाग की यह कार्रवाई लंबी चल सकती है, जिसके कारण अगले 2 दिनों ठेके सील रह सकते हैं। विभाग द्वारा उक्त ठेके बंद करवा कर उन्हें सील कर दिया गया है और तालों पर विभाग द्वारा अपनी मोहरबंद सील भी लगा दी गई है।
अधिकारियों ने बताया कि उक्त ठेके द्वारा शराब की पेटी बेची गई थी, जिसके तुरंत प्रभाव से एक्शन लिया गया और ठेकों के ग्रुप को सील कर दिया गया। इस ग्रुप में 23 ठेके आते है जिसके चलते विभागीय एक्शन के तहत ग्रुप के सभी ठेके सील रहेंगे। वहीं, बताया जा रहा है कि विभागीय अधिकारियों द्वारा ठेके को लाखों रुपए का जुर्माना भी किया जा सकता है।