Edited By Vatika,Updated: 13 Apr, 2022 10:02 AM

कोरोना वायरस के चलते पंजाब सरकार के दिशा-निर्देशानुसार पंजाब
लुधियाना (विक्की): कोरोना वायरस के चलते पंजाब सरकार के दिशा-निर्देशानुसार पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा 12वीं कक्षा की परीक्षा 22 अप्रैल से 23 मई और 10वीं की परीक्षा 29 अप्रैल से 19 मई तक आयोजित की जा रही है।
12वीं कक्षा की परीक्षा का समय दोपहर 2 बजे रहेगा जबकि 10वीं कक्षा की परीक्षा सुबह 10 बजे शुरू होगी। 12वीं कक्षा की परीक्षा से संबंधित प्रश्न पत्र केंद्र सुपरिंटैंडैंट को 18 अप्रैल व 10वीं कक्षा के 25 अप्रैल को मुख्य कार्यालय द्वारा भेजे जाएंगे जो कि बैंक की सेफ कस्टडी में रखे जाएंगे। केवल विलक्षण सामर्थ्य वाले विद्यार्थियों के अपने स्कूल में ही परीक्षा केंद्र होने के कारण इनके प्रश्न पत्र संबंधित स्कूल प्रमुख द्वारा स्कूल में सुरक्षित कमरे में रखे जाने हैं। 10वीं और 12वीं कक्षा की परीक्षाओं के सफल आयोजन के लिए बोर्ड द्वारा कुछ गाइडलाइन्स जारी की गई हैं।
ये हैं गाइडलाइन्स
- केंद्र की सफाई और सैनिटाइजेशन करवाया जाए।
- रूम की कैपेसिटी अनुसार सामाजिक दूरी का ध्यान रख बनेगा सीटिंग प्लान।
- परीक्षार्थियों को ट्रांसपेरैंट बोतल में पीने वाला पानी लाने की आज्ञा होगी।
- नकल की शिकायत मिली तो होगी कड़ी कार्रवाई
- परीक्षाओं दौरान कोविड-19 प्रोटोकॉल का विशेष ध्यान रखा जाए।
- एक बैंच पर केवल एक ही विद्यार्थी बिठाया जाए।
- परीक्षा केंद्र के बाहर अनुशासन कायम रखा जाए।
- सैंटर कंट्रोलर की सहायता से डिप्टी कंट्रोलर विजीलैंस भी नियुक्त किया जाए।