Edited By Kalash,Updated: 14 Nov, 2024 01:27 PM
कचहरी परिसर की पार्किंग से एक कैदी पुलिस मुलाजिम को धक्का मारकर हथकड़ी सहित फरार हो गया।
लुधियाना (तरुण/स्याल): कचहरी परिसर की पार्किंग से एक कैदी पुलिस मुलाजिम को धक्का मारकर हथकड़ी सहित फरार हो गया। जिसे 3-4 घंटे के भीतर थाना हैबोवाल की पुलिस ने काबू किया है। फरार आरोपी की पहचान महिन्द्र सिंह निवासी गांव फत्तुवाल,फिरोजपुर के रुप में हुई है। पुलिस मुलाजिम मनदीप सिंह ने बताया कि आरोपी महिन्द्र सिंह के खिलाफ थाना शिमालपुरी में एन.डी.पी.एस. एक्ट के आरोप में केस दर्ज थी, जिसकी अदालत में पेशी थी।
पेशी के बाद वह महिन्द्र को बख्शीखाने में बंद करने के लिए ले जा रहा था। परंतु आरोपी ने कचहरी परिसर की पार्किंग के निकट उसे धक्का मारा ओर हथकड़ी सहित फरार हो गया। जब आरोपी हथकड़ी सहित फरार हुआ तब वो अकेला था। उसने शोर मचाया परंतु आरोपी भागने में सफल रहा। फरार होने के आरोप में थाना डिवीजन नंबर 5 की पुलिस ने केस दर्ज किया है।
हैबोवाल पुलिस ने किया काबू
थाना प्रभारी अमृतपाल सिंह ग्रेवाल ने बताया कि वायरलेस पर कैदी के फरार होने की सूचना मिली । जिसके बाद उन्होंने इलाके में नाकाबंदी कर फरार आरोपी को हथकड़ी सहित काबू किया है। वहीं सूत्रों के अनुसार हैबोवाल पुलिस की चतुराई से कैदी के फरार होने के 3 घंटे बाद ही आरोपी को धर दबोचा गया है। फिलहाल आरोपी महिन्द्र थाना हैबोवाल पुलिसकी गिरफ्त में है। जिसे अदालत समक्ष पेश कर रिमांड हासिल किया जा रहा है।
आरोपी के खिलाफ है कई केस दर्ज
आरोपी महिन्द्र निवासी फिरोजपुर एक कुख्यात व पेशेवर आरोपी है। जिसके खिलाफ पंजाब के भिन्न भिन्न थानें में कई केस दर्ज है। आरोपी की उम्र करीब 39 साल है। जिस पर नशा तस्करी,मारपीट,इरादत्न हत्या सहित कई केस दर्ज है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here