रसोई का बजट हुआ खराब, आसमान को छूने लगे सब्जियों और फलों के दाम

Edited By Kamini,Updated: 23 Nov, 2024 05:58 PM

prices of vegetables and fruits increase

हर चीज के दाम आसमान छू रहे हैं। कोई भी वस्तु हो, लोगों के लिए उसे खरीदना मुश्किल हो रहा है।

सुल्तानपुर लोधी : देशभर में महंगाई चरम पर है। हर चीज के दाम आसमान छू रहे हैं। कोई भी वस्तु हो, लोगों के लिए उसे खरीदना मुश्किल हो रहा है। इन दिनों एक बार फिर टमाटर और प्याज समेत अन्य सब्जियों और फलों के दाम आसमान छू रहे हैं। टमाटर और अन्य सब्जियों के दाम में अचानक बढ़ोतरी उपभोक्ताओं को रास नहीं आ रही है।

PunjabKesari

महिलाओं में इस बात को लेकर गुस्सा है कि रसोई में इस्तेमाल होने वाला तड़का दिन-ब-दिन महंगा होता जा रहा है। इन दिनों टमाटर एक बार फिर अचानक लाल हो गया है। टमाटर के दाम 60 से 70 रुपये प्रति किलो हो गए हैं। हालांकि पहले टमाटर 300 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गया था, लेकिन इस दौरान यह घटकर 20 रुपये प्रति किलो रह गया, लेकिन अब बाजार में टमाटर 60 रुपये प्रति किलो बिक रहा है। अन्य सब्जियों की बात करें तो फूलगोभी 40 रुपये, मटर 80 रुपये, शिमला मिर्च 60 से 70 रुपये, टिंडा 60 से 70 रुपये और प्याज 60 से 70 रुपये तक पहुंच गया है। ऐसी सब्जियों की बढ़ती कीमतें लोगों के लिए परेशानी का सबब बन गई हैं। घरवाले इस बात से परेशान हैं कि अभी से उन्हें घर का बजट बनाने में भारी दिक्कत आ रही है। आने वाले दिनों में सब्जियों के दामों में और बढ़ोतरी नहीं होनी चाहिए।

PunjabKesari

सब्जी के दाम बढ़ने से घटी ग्राहकों की संख्या : सब्जी विक्रेता

सब्जी विक्रेता का कहना है कि शादी के सीजन के कारण सब्जियों के दाम अचानक बढ़ गए हैं। सब्जियों के दाम बढ़ने से ग्राहकों की संख्या में काफी कमी आई है। उन्हें टमाटर में भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है क्योंकि शाम को बचा हुआ टमाटर अगले दिन बेचने लायक नहीं रहता है। ऐसे में जहां उनकी रेहड़ियों पर सब्जियों की अच्छी बिक्री होती थी, वहीं अब सब्जियों के दाम बढ़ने से उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। यही हाल फलों का है, अनार 150 से 1701, फलों के दाम बढ़ने से गरीब वर्ग के लोग फल खाने से दूर हो रहे हैं। इतना ही नहीं मध्यम वर्ग के लोग भी फल खरीदना पसंद नहीं करते। लोगों ने सरकार से मांग की है कि कम से कम सब्जियों और फलों के दाम कम किए जाएं क्योंकि ये हर घर के लिए जरूरी है।

PunjabKesari

महंगाई से हर वर्ग के लोगों को हो रही परेशानी

व्यवसायी कमल किशोर चावला ने कहा कि आज महंगाई का सांप हर वर्ग को डस रहा है। गरीब हो, मजदूर हो या किसान, महंगाई हर वर्ग के लिए परेशानी का सबब बन गई है। महंगाई को लेकर लोगों में दहशत का माहौल है। उन्होंने कहा कि खाद्य पदार्थों की कीमतें बढ़ने से हर वर्ग परेशान है। सरकार को फलों और सब्जियों की कीमतों में तुरंत राहत देनी चाहिए।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here  

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!