Edited By Sunita sarangal,Updated: 23 Oct, 2025 04:16 PM

आधे क्षेत्र सहित आसपास के कई गांवों में बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी।
धनौला(विवेक सिंधवानी): पंजाब स्टेट पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (पी.एस.पी.सी.एल.) धनौला के एस.डी.ओ. पुरुषोतम लाल, जे.ई. जगदीप सिंह और जे.ई. संदीप सिंह ने संयुक्त रूप से जानकारी देते हुए बताया कि 24 अक्तूबर (शुक्रवार) को सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक धनौला के आधे क्षेत्र सहित आसपास के कई गांवों में बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी।
अधिकारियों ने बताया कि यह बिजली कट मैंटेनैंस और तकनीकी कार्यों के कारण आवश्यक है, ताकि आगे बिजली व्यवस्था सुचारू रूप से चल सके। इस दौरान मांणा पिंडी, पिंड भैणी जस्सा, पिंड फतेहगढ़ छंन्ना, जवंधा पिंडी और राजगढ़ रोड के इलाकों में बिजली पूरी तरह बंद रहेगी।
धनौला शहर के जिन हिस्सों में बिजली बंद रहेगी, उनमें माना पत्ती, ढिल्लवां पत्ती, छन्ना रोड, भैणी ज्सा रोड, बंगेहर पत्ती, जवंधा पत्ती, मोहल्ला नानकपुरा, नई बस्ती, तेलिया मोहल्ला, थाना बैक साइड तथा मुख्य बाजार (गुरुद्वारा रामसर साहिब से थाना तक) शामिल हैं। इसके साथ ही खेती सैक्टर की बिजली सप्लाई भी प्रभावित रहेगी।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here