एयर स्ट्राइक पर शुरू हुई सियासत, सिद्धू के बाद खैहरा ने घेरा भाजपा को

Edited By Vaneet,Updated: 04 Mar, 2019 06:22 PM

politics started on air strikes after sidhu khaira hoisted the bjp

भारतीय वायुसेना द्वारा पाकिस्तान के बालाकोट में घुसकर हवाई हमले पर सियासत तेज हो गई है। ....

बठिंडा(अमित): भारतीय वायुसेना द्वारा पाकिस्तान के बालाकोट में घुसकर हवाई हमले पर सियासत तेज हो गई है। पंजाब के कैबिनेट मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू की तरफ से एयर स्ट्राइक पर सवाल उठाए जाने के बाद खैहरा ने भी सवाल खड़े किए हैं। सुखपाल खैहरा का कहना है कि खुद भाजपा के मंत्री कह रहे हैं कि 300 आतंवादी नहीं मरे हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने एयर स्ट्राइक पर दबकर राजनीति की है।
navjot singh sidhu tweet on airstrike
गौरतलब है कि नवजोत सिदू ने ट्वीट करके पूछा है कि 300 आतंकवादी मारे गए हैं या नहीं? अब खैहरा ने भी सिदू के सुर में सुर मिलाते हुए भाजपा को निशाने पर लिया है। बता दें कि बीते 14 फरवरी को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ के उपर आतंकी हमला हुआ था जिसके बाद पूरा देश आक्रोशित हो गया था और हर कोई वीरों की इस शहादत का बदला चाहता था। कुछ दिन बाद भारतीय वायुसेना की तरफ से पाकिस्तान में आतंकी संगठन जैश मोहम्मद के कैंपों पर एयर स्ट्राइक कर उसे ध्वस्त कर दिया गया था जिसमें कम-से-कम 20 आतंकी मारे जाने की खबर थी। 

PunjabKesari

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!