Edited By Subhash Kapoor,Updated: 02 Dec, 2024 09:29 PM
पंजाब के फिल्लौर इलाके से बड़ी खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि फिल्लौर के उच्ची घाटी इलाके में गैंगस्टर विजय मसीह को अरैस्ट करने गई पुलिस टीम पर मोहल्ला वासियों ने हमला कर दिया।
फिल्लौर (भाखड़ी) : पंजाब के फिल्लौर इलाके से बड़ी खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि फिल्लौर के उच्ची घाटी इलाके में गैंगस्टर विजय मसीह को अरैस्ट करने गई पुलिस टीम पर मोहल्ला वासियों ने हमला कर दिया। जानकारी अनुसार फिल्लौर के उच्ची घाटी इलाके में गैंगस्टर के छिपे होने की सूचना मिली थी, जिसके बाद जब पुलिस गैंगस्टर को अरैस्ट करने गई तो इस दौरान मोहल्लावासियों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया, जिसमें कई पुलिस कर्मी भी घायल हुए हैं। वहीं पुलिस द्वारा गैंगस्टर को काबू कर लिया गया है। गैंगस्टर के साथी पुलिस कस्टडी से उसे छुड़ाना चाहते थे।
गौरतलब है कि गैंगस्टर विजय मसीह नामी बदमाश है, जो पिछले काफी समय से पंजाब के अलग-अलग इलाकों में नशा तस्करों के साथ साथ हथियारों की सप्लाई कर रहा था। विजय मसीह पर 27 के करीब पर्चे दर्ज हैं, तथा वह लगातार पुलिस को चकमा दे रहा था। गौरतलब है कि आज सुबह भी लुधियाना पुलिस ने धनासु इलाके में गश्त के दौरान गैंगस्टर गुलाब सिंह शाहकोट को काबू किया था। गैंगस्टर की तरफ से पुलिस पर गोली चलाई गई, जिसके बाद बचाव में फायरिंग करने पर गोली गैंगस्टर को लगी।