Edited By Vatika,Updated: 11 Jul, 2024 12:14 PM

देखते ही देखते दूसरा शख्स भी दात लेकर थाने में दाखिल हो गया।
जालंधर: बुधवार रात एक व्यक्ति दात लेकर थाने में घुस गया, जिससे थाने में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। इससे पहले एक और युवक खुद को बचाने के लिए थाने में भाग गया था, उसके पीछे-पीछे वह शख्स भी दात लेकर थाने में घुस गया। पुलिस ने तुरंत उस शख्स से दात जब्त कर लिया। बाद में पता चला कि दोनों के बीच पुरानी दुश्मनी थी और जब थाने के बाहर चिकन की दुकान पर उनका आमना-सामना हुआ तो उनमें विवाद हो गया।
जानकारी देते हुए बसपा के जिला सचिव शाम कटारिया ने बताया कि उनकी पार्टी के रवि मकसूदा थाने के सामने एक चिकन की दुकान पर खरीदारी करने गए थे। इसी बीच उनसे रंजिश रखने वाला दूसरे पक्ष का एक व्यक्ति भी आ गया और आते ही गाली-गलौच करने लगा।जब रवि ने विरोध किया तो उक्त व्यक्ति ने चिकन विक्रेता का दात उठाया और रवि पर हमला करने ही वाला था कि रवि भागकर सामने पुलिस चौकी में आ गया और मुंशी के कमरे में बैठ गया। देखते ही देखते दूसरा शख्स भी दात लेकर थाने में दाखिल हो गया। थाने में मौजूद पुलिसकर्मियों ने शख्स से दात छीन लिया। पूरा मामला समझने के बाद थाना मकसूदा की पुलिस ने उन्हें थाना नंबर 1 में जाने को कहा और पैसे अपने पास रखकर उस व्यक्ति को भी छोड़ दिया।