Edited By Kamini,Updated: 07 Oct, 2024 06:56 PM
मृतक मुंशी की पहचान सुखपाल सिंह के रूप में हुई जोकि रामपुरा के मालखाना में काफी लंबे समय से तैनात था।
बठिंडा (विजय): बठिंडा जिले के रामपुरा तहसील के थाना सदर में तैनात मुंशी ने सरकारी राइफल ए.के. 47 से गोली मारकर आत्महत्या कर ली। मृतक मुंशी की पहचान सुखपाल सिंह के रूप में हुई जोकि रामपुरा के मालखाना में काफी लंबे समय से तैनात था, जबकि आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल सका।
एसएसपी बठिंडा अमनीत कौंडल ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा मुंशी सुखपाल सिंह रोजाना की तरह डयूटी पर आया था। सोमवार को उसने मालखाने में पड़ी ए.के. 47 से स्वयं को गोली मार ली। गोली की आवाज सुनकर उसके अन्य साथी पुलिसकर्मी पहुंचे ओर उन्होंने घायल अवस्था में मुंशी सुखपाल सिंह को उपचार हेतु अस्पताल पहुंचाया परन्तु डॉक्टरों ने उसे मृतक घोषित कर दिया। एसएसपी ने कहा कि मामले की गंभीरता से जांच की जाएगी जबकि अभी तक इसके कारणों का पता नहीं चल सका। घटना के बाद से परिवार का रो-रो कर बुरा हाल है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here