Edited By Subhash Kapoor,Updated: 17 Feb, 2023 11:56 PM

पुलिस ने हिमाचल नंबर स्कॉर्पियो गाड़ी से 8 पेटी अवैध शराब पकड़ी है।
तलवाड़ा (टंडन) : पुलिस ने हिमाचल नंबर स्कॉर्पियो गाड़ी से 8 पेटी अवैध शराब पकड़ी है। ए.एस.आई. रणवीर सिंह ने बताया कि तलवाड़ा पुलिस की पार्टी ने गांव भम्बोताड़ के पास एक स्कार्पियो गाड़ी हिमाचल के दौलतपुर क्षेत्र से पंजाब एरिया में दाखिल हुई है।
इस सूचना पर पुलिस की पार्टी पंजाब हिमाचल सीमा पर पड़ते भवनौर नामक स्थान पर पहुंची तथा नाकाबंदी दौरान स्कार्पियो गाड़ी को रोकने का इशारा किया गया तो चालक ने अपनी गाड़ी बैक करने की कोशिश की। इस पर पुलिस टीम ने गाड़ी सवार 3 लोगों को काबू कर लिया। आरोपियों में बलजीत सिंह पुत्र राजिंदर सिंह वासी गांव नंगल खनौड़ा (तलवाड़ा ) दूसरे का नाम बलवीर सिंह पुत्र बनारसी दास वासी गांव भवनौर तथा तीसरे का नाम सुरिंदर कुमार पुत्र रघुनाथ सिंह शामिल हैं।