Edited By Kamini,Updated: 30 Oct, 2024 10:02 PM
पुलिस ने थाना प्रमुख इंस्पेक्टर संदीप कुमार के नेतृत्व में असामाजिक तत्वों एवं नशा तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत एक प्रवासी युवक को गिरफ्तार किया है।
पायल (विनायक) : पायल पुलिस ने थाना प्रमुख इंस्पेक्टर संदीप कुमार के नेतृत्व में असामाजिक तत्वों एवं नशा तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत एक प्रवासी युवक को गिरफ्तार किया है। इस दौरान पुलिस ने आरोपी के कब्जे से साढ़े 7 किलो गांजा बरामद करने में सफलता हासिल की है। आरोपी की पहचान मोहम्मद जहीर पुत्र जबार निवासी बोलान, थाना रोटा, जिला पूनिया (बिहार) के रूप में हुई है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए पायल के डीएसपी दीपक रॉय ने बताया कि खन्ना की एसएसपी मैडम अश्वनी गोट्याल के निर्देश पर की गई गश्त के दौरान यह सफलता मिली है। उन्होंने बताया कि थाना पायल के प्रमुख इंस्पेक्टर संदीप कुमार के दिशा निर्देशों के तहत पुलिस पार्टी संदिग्धों की चेकिंग के दौरान टी-प्वाइंट मुल्लापुर मौजूद थे। इसी दौरान शाम करीब 5.55 बजे मलेरकोटला की तरफ से एक युवक कंधे पर भारी लिफाफा लेकर आता हुआ दिखाई दिया, जो पुलिस पार्टी को देखकर वापस मुड़ने लगा। पुलिस पार्टी ने शक के आधार पर उसे रोका और उक्त युवक का नाम पता पूछा और चेकिंग के दौरान उसके पास मौजूद लिफाफे से साढ़े 7 किलो गांजा बरामद हुआ।
इस अवसर पर आरोपी मोहम्मद जहीर को गिरफ्तार कर उसके कब्जा से गांजा के अलावा एक मोबाइल फोन और 200 रुपये नकद भी बरामद किए गए। डीएसपी दीपक रॉय ने बताया कि आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 20, 61, 85 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच शुरू कर दी गयी है। इस मौके पर पायल थाना के प्रमुख इंस्पेक्टर संदीप कुमार ने बताया कि आरोपी को माननीय क्षेत्रीय मजिस्ट्रेट पायल की अदालत में पेश कर आगे पूछताछ के लिए पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा और इस दौरान अहम खुलासे होने की संभावना है। इंस्पेक्टर संदीप कुमार ने नशा तस्करों को चेतावनी दी कि उन्हें किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने लोगों से अपील की कि यदि आपके आसपास कोई व्यक्ति नशा बेचता है या नशे का आदी है तो इसकी सूचना सीधे उन्हें दे सकते हैं, सूचना देने वाले व्यक्ति का नाम गोपनीय रखा जाएगा।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here