Edited By Urmila,Updated: 03 Aug, 2025 11:51 AM

खालड़ा थाना पुलिस ने पड़ोसी देश पाकिस्तान के तस्करों से संबंध रखने वाले और मोबाइल फोन की मदद से बताए गए स्थान से हेरोइन और हथियार मंगवाने वाले 4 तस्करों को गिरफ्तार किया है।
तरनतारन (रमन): खालड़ा थाना पुलिस ने पड़ोसी देश पाकिस्तान के तस्करों से संबंध रखने वाले और मोबाइल फोन की मदद से बताए गए स्थान से हेरोइन और हथियार मंगवाने वाले 4 तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके पास से आधा किलो हेरोइन, एक मोटरसाइकिल, एक मोबाइल फ़ोन, एक ग्लॉक पिस्तौल, 3 जिंदा रौंद, एक बिना स्लाइडर वाली पिस्तौल बरामद करने में बड़ी सफलता हासिल की है। इस संबंध में पुलिस ने 2 अलग-अलग मामले दर्ज कर माननीय न्यायालय से चारों गिरफ्तार आरोपियों का रिमांड हासिल कर लिया है और आगे की पूछताछ शुरू कर दी है, जिसमें आने वाले दिनों में कई अहम खुलासे होने की संभावना है। गौरतलब है कि पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है, लेकिन सीमा पर मौजूद बी.एस.एफ. और पंजाब पुलिस नशा तस्करों को उनके मकसद में कामयाब होने से रोक रही है।
डी.एस.पी. डी. गुरिंदर पाल सिंह नागरा ने जानकारी देते हुए बताया कि एस.एस.पी. दीपक पारीक से मिले आदेशों के तहत जहां जिले भर में नशे के खिलाफ जंग छेड़ दी गई है, वहीं नशा तस्करों के खिलाफ भी पुलिस सख्त कार्रवाई करने में कोई कोताही नहीं बरत रही है। उन्होंने बताया कि खालड़ा थाने की पुलिस जब गांव दोधे से गांव डल की ओर गश्त कर रही थी तो दो युवक गांव डल के फिरनी पास 2 युवक पिपल नजदीक खेत में कुछ ढूंढ रहे थे। इस दौरान पुलिस पार्टी ने शक के आधार पर दोनों को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ शुरू कर दी, जिसके बाद दोनों ने अपनी पहचान कुलविंदर सिंह उर्फ काका और आकाश दीप सिंह उर्फ आशु के रूप में बताई। कड़ी पूछताछ में उन्होंने बताया कि उन्होंने फोन पर पाकिस्तान में तस्करों से संपर्क किया था, जिसके दौरान ड्रोन की मदद से हेरोइन की खेप मंगवाई गई थी, जिसे उन्होंने पुलिस पार्टी को देखते हुए खेतों में फेंक दिया।
पुलिस पार्टी की मौजूदगी में दोनों आरोपियों ने खेत में गिरे हेरोइन के पैकेट को बरामद किया, जिसमें से 505 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। डी.एस.पी. ने बताया कि खालड़ा थाने में कुलविंदर सिंह उर्फ काका पुत्र तरसेम सिंह और आकाशदीप सिंह उर्फ आशु पुत्र मेजर सिंह निवासी गांव शीना बिधि चंद को गिरफ्तार कर उनके पास से 505 ग्राम हेरोइन और एक मोटरसाइकिल बरामद की गई है। उनके खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की पूछताछ शुरू कर दी गई है, जिसमें और भी कई खुलासे हो सकते हैं।
डी.एस.पी. नागरा ने आगे बताया कि एक अन्य मामले में थाना खालड़ा की पुलिस द्वारा गश्त के दौरान सड़क पर खड़े दो संदिग्धों की तलाशी लेने पर उनके पास से एक मोबाइल फोन, एक ग्लॉक पी-5 पिस्तौल, 3 जिंदा कारतूस और एक बिना स्लाइडर और बिना मैगजीन वाली पी-5 पिस्तौल बरामद की गई है।
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों की पहचान समरदीप सिंह उर्फ समर पुत्र गुरबीर सिंह निवासी माड़ी कंबो और सिकंदर सिंह पुत्र सतनाम सिंह निवासी गांव डल के रूप में हुई है। उन्हें गिरफ्तार करते हुए थाना खालड़ा में मामला दर्ज किया गया तथा माननीय अदालत से प्राप्त रिमांड के दौरान पूछताछ में पता लगाया जा रहा है कि उनके पास कीमती विदेशी ग्लॉक पिस्तौल कहां से और कैसे पहुंची तथा उनका प्रयोग कहां किया जाना था।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here