Edited By Subhash Kapoor,Updated: 08 Jun, 2023 05:10 PM
एक व्यक्ति के घर के बाहर फॉयरिंग करने और फिर उसे विदेशी नंबर से कॉल कर धमकी देने के मामले में पुलिस ने शक के आधार पर पर्चा दर्ज किया है।
फिरोजपुर (मल्होत्रा) : एक व्यक्ति के घर के बाहर फॉयरिंग करने और फिर उसे विदेशी नंबर से कॉल कर धमकी देने के मामले में पुलिस ने शक के आधार पर पर्चा दर्ज किया है। थाना कुलगढ़ी पुलिस को दी शिकायत में जसवंत सिंह गांव सतिएवाला ने बताया कि मंगलवार देर रात जब वह घर में खाना खा रहा था तो उसकी पत्नी स्वर्णजीत कौर ने उससे कहा कि बाहर किसी ने फॉयरिंग की है। उस समय बारिश हो रही थी और आसमानी बिजली गरज रही थी जिस कारण उसने इस तरफ कोई ध्यान नहीं दिया। देर रात उसके फोन पर किसी विदेशी नंबर से कॉल आई जिसमें कॉल करने वाले ने कहा कि वह उसके गेट के आगे फॉयर मार कर गया है और जल्द ही उसे भी जान से मारने की धमकी दी। उसने बाहर जाकर देखा तो उसके गेट पर गोलियां लगीं हुईं थीं। शिकायतकर्ता ने बताया कि उसका अपने गांव के निवासी सेवा सिंह जज के साथ झगड़ा चल रहा है और उसने आशंका जताई कि इस घटना को सेवा सिंह ने अपने अज्ञात साथियों के साथ मिलकर अंजाम दिया है। एएसआई अमर सिंह के अनुसार बयानों के आधार पर सेवा सिंह और अज्ञात आरोपी के खिलाफ पर्चा दर्ज करने के बाद मामले की जांच की जा रही है।