नशे के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई,  डेढ़ किलो अफीम, हेरोइन और चूरा पोस्त सहित 3 कथित नशा तस्कर काबू

Edited By Urmila,Updated: 28 Feb, 2023 05:33 PM

police action against drugs 3 alleged drug smugglers arrested

आज भी अपने घोड़ा ट्राला पर अफीम लेकर कोट इस्सेखां के रास्ते जीरा की ओर आ रहा है।

फिरोजपुर (कुमार): जिला फिरोजपुर में एस.एस.पी. कंवरदीप कौर के दिशा-निर्देशों अनुसार पुलिस ने नशा तस्करों के खिलाफ शिकंजा कसते हुए 3 कथित तस्करों को गिरफ्तार करके उनसे डेढ़ किलो अफीम ,15 ग्राम हेरोइन और 5 किलो चूरा पोस्त बरामद किया है ।

यह जानकारी देते हुए एस.पी. इन्वेस्टिगेशन रणधीर कुमार ने बताया कि थाना सिटी जीरा की पुलिस एस.एच.ओ. सब इंस्पेक्टर दीपिका रानी के नेतृत्व में जब गश्त और संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग करते हुए कोट इस्सेखां रोड पर मौजूद थी तो उन्हें गुप्त सूचना मिली कि सतनाम सिंह उर्फ सत्ता पुत्र स्वर्ण सिंह वासी जीरा घोड़ा ट्राला चलाता है और यह व्यक्ति उत्तर प्रदेश से अफीम लाकर जीरा के एरिया में महंगे दाम पर बेचता है।

आज भी अपने घोड़ा ट्राला पर अफीम लेकर कोट इस्सेखां के रास्ते जीरा की ओर आ रहा है, तो पुलिस द्वारा तुरंत नाकाबंदी की गई और घोड़ा ट्राला पर आते नामजद व्यक्तियों को काबू किया गया। तलाशी लेने पर उससे 1 किलो 500 ग्राम अफीम मिली है। दूसरी और ए.एस.आई. विनोद कुमार के नेतृत्व में थाना कुलगढ़ी की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर खुशकरण सिंह उर्फ करण वासी न्यू सतीयेवाला को 15 ग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया है।

उन्होंने बताया कि थाना मक्खू के एरिया में पुलिस ने दरिया के बांध के पास गांव शरफ अली शाह के पास एरिया में सब इंस्पेक्टर मनजीत सिंह के नेतृत्व में गुरमीत पुत्र जसविंदर सिंह को गुप्त सूचना के आधार पर 5 किलो चूरा पोस्त के साथ गिरफ्तार किया है । उन्होंने बताया कि पकड़े गए कथित नशा तस्करों के खिलाफ थाना सिटी जीरा, थाना कुलगढ़ी और थाना मक्खू में एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत मामले दर्ज किए गए हैं और उनसे पूछताछ की जा रही है ।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Related Story

Trending Topics

India

Australia

352/7

50.0

Australia are 352 for 7

RR 7.04
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!