Edited By Kalash,Updated: 26 Mar, 2022 04:45 PM

पंजाब में आम आदमी पार्टी के सत्ता में आने के बाद 300 यूनिट मुफ्त बिजली के सपने ले रहे पंजाबियों की उम्मीदों पर पानी फिरता दिखाई
चंडीगढ़ : पंजाब में आम आदमी पार्टी के सत्ता में आने के बाद 300 यूनिट मुफ्त बिजली के सपने ले रहे पंजाबियों की उम्मीदों पर पानी फिरता दिखाई दे रहा था। केंद्र सरकार ने राज्य सरकार को एक पत्र लिखकर सख्त आदेश जारी कर 3 महीन के अंदर प्रीपेड मीटर लगाने के सख़्त निर्देश दिए हैं। इसी बीच बड़ी खबर सामने आई है कि केंद्र सरकार द्वारा जारी आदेशों के अनुसार पंजाब में 85 हजार मीटर ही पहले चरण में लगाए जाएंगे। 2023 तक पुरे देश में 25 करोड़ मीटर लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। हर राज्य में प्रीपेड मीटर लगाने का कोटा भी तय हो चुका है जिसके चलते पंजाब में 85 हजार मीटर लगाए जाएंगे। ऐसे में यह खबर पंजाब के लोगों के लिए राहत भरी है। 'आप' के सी.एम. भगवंत मान के ऐलान के बाद पंजाब के लोगों को मुफ्त बिजली दी जाएगी।
यह भी पढ़ें : जल्द ही पंजाब कांग्रेस को मिलेगा नया प्रधान, हाईकमान के पास पहुंची इन नामों की सूची
आपको यह भी बता दें कि यह 85 हजार मीटर भी आम जनता के घरों में नहीं लगाए जाएंगे बल्कि उद्योगिक घरानो या फिर जिन घरो की क्षमता 7 किलोवॉट से अधिक है वहां पहले चरण में यह मीटर लगाए जाएंगे। वहीं यह स्थिति साफ होती नजर आ रही है कि पंजाब के लोग 300 यूनिट मुफ्त बिजली का फायदा ले सकेंगे।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here