अहम खबरः पंजाब सरकार ने पटवारियों की पोस्टों को लेकर नया Notification किया जारी

Edited By Vatika,Updated: 03 Aug, 2022 09:49 AM

patwari post

पंजाब सरकार द्वारा राज्य में पटवारियों की पोस्टों के पुनर्गठन करने का फैसला करते हुए नई नोटिफिकेशन जारी कर दी हैं।

लुधियाना (पंकज) : पंजाब सरकार द्वारा राज्य में पटवारियों की पोस्टों के पुनर्गठन करने का फैसला करते हुए नई नोटिफिकेशन जारी कर दी हैं।  इसके अनुसार अब पंजाब में पटवारियों के कुल 3660 पद होंगे, जबकि इस नोटिफिकेशन से पहले पंजाब में पटवारियों के कुल 4716 पद थे, जिनमें से सरकार ने 1056 पदों को समाप्त कर दिया है।


पंजाब सरकार के राजस्व विभाग की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार जिला लुधियाना को 345 पोस्ट मंजूर हुई, जो पहले की तुलना में 96 पद कम हैं। इसके अलावा अमृतसर को 24, फतेहगढ़ साहिब को 92, गुरदासपुर को 261, पटियाला को 201,एस.ए.एस.नगर, श्री मुक्तसर साहिब को 95, फरीदकोट को 72, कपूरथला को 147, जालंधर को 311, बरनाला को 92 पोस्टें मिलेंगी।

इसी तरह तरनतारन को 178, मोगा को 147, होशियारपुर को 338, पठानकोट को 77, फाजिल्का को 121, मनसा को 99, एस. बी.एस. नगर को 137, फिरोजपुर को 118, रूपनगर को 121, बठिंडा को 133, संगरूर को 168 और मलेरकोटला को 51 पोस्ट मिलेंगी। इसके बाद सरकार पटवारखानों की नई हदबंदी करने की प्रक्रिया अपनाएगी। इसमें सर्कलों का अधिकार क्षेत्र बढ़ा दिया जाएगा। 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!