Edited By Urmila,Updated: 13 Jun, 2025 01:07 PM

लोकसभा सचिवालय ने बताया है कि संसद की एक संयुक्त समिति 14 जून से 19 जून तक चंडीगढ़ और शिमला का दौरा करेगी।
पंजाब डेस्क: लोकसभा सचिवालय ने बताया है कि संसद की एक संयुक्त समिति 14 जून से 19 जून तक चंडीगढ़ और शिमला का दौरा करेगी। यह दौरा दो अहम विधेयकों की जांच और समझ के लिए किया जा रहा है — संविधान (129वां संशोधन) विधेयक, 2024 और संघ राज्य क्षेत्रों कानून (संशोधन) विधेयक, 2024।
इस दौरे को लेकर लोकसभा सचिवालय पहले भी 28 मई, 2 जून और 11 जून को जानकारी दे चुका है। अब सचिवालय ने नई लिस्ट (Annexure-I) जारी की है, जिसमें दौरे से जुड़ी जरूरी जानकारी दी गई है। सचिवालय ने सभी अधिकारियों को पहले दिए गए 28 मई वाले नोट के नियमों, खासकर पैरा 7, को ध्यान में रखने के लिए कहा है। साथ ही, सचिवालय ने सभी संबंधित विभागों से कहा है कि वे इस सूचना को मिलने की पुष्टि जल्दी भेजें ताकि दौरे की तैयारी ठीक से हो सके।






अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here